Greater Noida Waterlogging: ग्रेटर नोएडा में सोसायटी के बेसमेंट बने तालाब, गांव की सड़कें भी खस्ताहाल

Waterlogging in Greater Noida Societies Basement
X

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी बेसमेंट में भरा पानी 

Greater Noida Waterlogging: बुधवार देर शाम और गुरुवार सुबह हुई बारिश ने नामी सोसायटियों के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी। सुपरटेक इकोविलेज-1, अजनारा होम्स, राधा स्काई, एनआरआई सिटी जैसी सोसायटियों में कुछ ही घंटों की बारिश के बाद बेसमेंट तालाब बन गया।

Greater Noida Waterlogging: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि नौकरी पेश वाले लोगों के लिए ये बारिश आफत बनी हुई है। बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हुई, जो घंटों तक बंद नहीं हुई। गुरुवार की सुबह की शुरुआत भी तेज झमाझम बारिश से हुई। इस बारिश के कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया। ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटियां भी इस बारिश की चपेट में आईं। बारिश के कारण सोसायटी के बेसमेंट में बनी पार्किंग में गाड़ियां तैरती नजर आईं।

सोसायटी के बेसमेंट में भरा पानी

बुधवार देर रात हुई बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी की बेसमेंट में कई फीट तक पानी भर गया। इसके कारण पार्किंग में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां और बाइक पानी में डूब गईं। कुछ गाड़ियों की हालत ऐसी थी कि वो बारिश के कारण हुए जलभराव में भीग गईं। पानी इंजन तक पहुंच गया और गाड़ियां स्टार्ट ही नहीं हो सकीं।

इतना ही नहीं इस बारिश ने ग्रेटर नोएडा की कुछ अन्य नामी सोसाटियों की भी पोल खोल दी। अजनारा होम्‍स, राधा स्‍काई गार्डेन, एसडीएस एनआरआई समेत कई सोसायटी के बेसमेंट में गाड़ियां आधी से ज्यादा डूबी हुई नजर आईं।

औद्योगिक क्षेत्र में भी हुआ जलभराव

भारी बारिश ने ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली। कुछ ही घंटों की बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा के कासना और इकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र में भी पानी भर गया। कई कंपनियों के अंदर तक पानी भर गया।

कई इलाकों में लगा लंबा जाम

बारिश के कारण कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में लोगों को जाम के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं परी चौक गोलचक्कर पर बुधवार रात और गुरुवार सुबह जाम की स्थिति रही। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक पर जाम की स्थिति रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story