New Year 2026: दिल्ली-NCR में नए साल पर बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain is expected in the capital city of Delhi on New Year Day
X
न्यू ईयर पर राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना 
राजधानी दिल्ली में  इस बार नए साल पर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

New Year 2026: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण और ठंड दोनों का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा एक दिन बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया है। वहीं अगले तीन दिनों तक शहर की वायु गुणवत्ता भी खराब रहने वाली है। राजधानी में इस बार नए साल पर मौसम के खराब रहने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 1 जनवरी 2026 यानी की नई साल को शहर में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिनों तक यानी की 31 दिसंबर साल के आखिरी दिन तक घने कोहरे के आसार हैं। वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रहेगा, जिससे लोगों को ठिठुरन का आभास होगा। वहीं सोमवार को भी दिल्ली में कोहरे की मोटे चादर रही , जिसकी वजह विजिबिलिटी बहुत कम रही। कोहरा घना होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ।

मंगलवार और बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार और बुधवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री के आसपास और न्यूनतम 7 से 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा बुधवार को मौसम थोड़े से बदलाव के आसार हैं। इस दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास रह सकता है।

नए साल में कैसा रहेगा मौसम

1 जनवरी यानी कि गुरूवार को राजधानी में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान के आसपास 3 डिग्री रह सकता है। वहीं सोमवार सुबह शहर के वायु गुणवत्ता की बात करें तो वह औसतन 402 के आसपास रहा, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में AQI सबसे खराब 456 दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आने वाले 6 दिनों के लिए शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रहने का अनुमान है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story