Rahul Gandhi: राहुल गांधी को देखकर रोने लगे झुग्गीवासी, कांग्रेस नेता ने दिलाया भरोसा, संसद में उठाएंगे मुद्दा

Rahul Gandhi In Ashok Vihar
X

राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार का दौरा किया।

Rahul Gandhi In Ashok Vihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर का दौरा किया। यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिनकी झुग्गी-झोपड़ियां पिछले महीने तोड़ दी गई थीं।

Rahul Gandhi In Ashok Vihar: संसद के मानसून सत्र के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अचानक दिल्ली के अशोक विहार पहुंचे। शुक्रवार को राहुल गांधी ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर का दौरा किया, जहां पर पिछले महीने कई झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी गई थीं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने ध्वस्तीकरण से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने झुग्गीवालों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस उनकी लड़ाई को अदालत तक ले जाएगी। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पिछले महीने अशोक विहार के जेलरवाला बाग और वजीरपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था। इस दौरान सरकारी जमीन पर बनी झुग्गी बस्तियों को तोड़ा गया था।

राहुल गांधी को देखते ही रो पड़े झुग्गीवाले

राहुल गांधी को देखते ही पीड़ित परिवारों के लोग रो पड़े। पीड़ित झुग्गीवालों ने कांग्रेस नेता को अपना दुख सुनाया और बताया कि किस उनके मकानों को तोड़ा गया। इस दौरान राहुल गांधी ने सवाल किया कि कितने एकड़ में मकान तोड़ गए, तो कुछ लोगों ने बताया कि करीब 4-5 एकड़ में तोड़ गए हैं।

बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी जंग

दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी पर हमलावर हैं। शुक्रवार को AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में बीजेपी की दिल्ली सरकार शालीमार बाग में भी बुलडोजर कार्रवाई करने वाली है। आतिशी ने दावा किया कि इंदिरा गांधी कैंप में लोगों को 15 दिन के भीतर झुग्गी झोपड़ी खाली करने का नोटिस दिया गया है।

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा समेत सभी दिल्लीवालों को कहा था कि किसी भी झुग्गियों को टूटने नहीं देंगे, लेकिन अब बुलडोजर चल रहा है। आतिशी ने दावा किया कि शाहदरा में लाल बाग की झुग्गियों पर भी बुलडोजर चलाने की नोटिस लगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story