Gig Workers: 'भले छोटी, लेकिन अहम...,' राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स को दी बधाई, सरकार के फैसले को सराहा

Delhi News Hindi
X

आप सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स को दी बधाई। 

Raghav Chadha On Gig Workers: आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल सिक्योरिटी नियमों का मसौदा जारी होने पर गिग वर्कर्स को बधाई दी है।

Raghav Chadha On Gig Workers: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स को लेकर सरकार के फैसले की सराहना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कर्मचारियों के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी नियमों ड्राफ्ट जारी किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत को "मान्यता, सुरक्षा और सम्मान" देने की दिशा में पहला कदम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस हफ्ते की शुरुआत में 'कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी (सेंट्रल) रूल्स, 2025' नाम से ड्राफ्ट नियम जारी किया है, जिसके तहत गिग वर्कर्स को अलग-अलग सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स और सुरक्षा हासिल करने के लिए योग्य होने के नियम तय हैं।

आप सभी ने आवाज उठाई-राघव चड्ढा

सरकार के इस फैसले के बाद आज राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा कि,'सभी गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को बधाई। उन्होंने कहा कि आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के सोशल सिक्योरिटी नियमों का ड्राफ्ट आपके काम को मान्यता, सुरक्षा और सम्मान देने की दिशा में पहला कदम है। भले ही Zomato, Swiggy, Blinkit, आदि प्लैटफॉर्म्स ने आपकी बात नहीं सुनी, लेकिन इस देश के लोगों और सरकार ने सुनी। यह एक छोटी जीत है, लेकिन एक महत्वपूर्ण जीत है।'

राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट वीडियो में यह भी कहा कि,' ये ड्राफ्ट नियम केवल इसलिए नहीं बनाए गए कि मैंने संसद में यह मुद्दा उठाया, बल्कि यह इसलिए हुआ क्योंकि आप सभी ने भी अपनी आवाज उठाई। कंपनियों और प्लैटफॉर्म्स ने आपकी बात नहीं सुनी, लेकिन सरकार ने सुनी, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि नए नियमों के तहत गिग वर्कर्स को कानूनी मान्यता और यूनिक पहचान भी मिलेगी।

ससंद सत्र में उठाया था मुद्दा

बता दें कि ससंद सत्र में ‘आप’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स के समस्याओं के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि गिग वर्कर्स बहुत ज्यादा दबाव में और कभी-कभी खराब मौसम की स्थिति में भी काम करते हैं। उस दौरान उन्होंने गिग वर्कर्स के फायदों की जरूरत पर जोर दिया था। संसद सत्र में राघव चड्ढा ने गिग वर्कर्स के लिए सम्मान, सुरक्षा और सही वेतन की मांग उठाई थी।

सिक्योरिटी कोड में क्या शामिल है ?

  • 'गिग वर्कर्स' और 'प्लैटफॉर्म वर्कर्स' की परिभाषा और उनसे जुड़े प्रावधान सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 में हैं, जिसे 21 नवंबर, 2025 को लागू किया है।
  • कोड के तहत गिग वर्कर्स और प्लैटफॉर्म वर्कर्स के लिए जीवन बीमा और विकलांगता कवर, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मैटरनिटी बेनिफिट्स, बुढ़ापा सुरक्षा से जुड़े मामलों पर सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान है।
  • इस कोड में कल्याणकारी योजनाओं को फाइनेंस करके एक सोशल सिक्योरिटी फंड बनाने का भी प्रावधान है।
  • कोड गिग वर्कर्स और प्लैटफॉर्म वर्कर्स के कल्याण के लिए एक नेशनल सोशल सिक्योरिटी बोर्ड बनाने का भी प्रावधान करता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story