Parvesh Verma: दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 50000 कैमरों पर 24 घंटे नजर रखेगी पुलिस

Minister Parvesh Verma said about CCTV Camera installation
X

दिल्ली में 50000 कैमरे लगवाएंगे मंत्री प्रवेश वर्मा।

Parvesh Verma: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 1000 सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में 50 हजार कैमरे लगाए जाने की तैयारी है।

Parvesh Verma: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में 1000 सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ये घोषणा भी की कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 8000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो आरडब्ल्यूए और पुलिस हमें बताएगी कि कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं, वहां पर कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से इस पूरी विधानसभा में कैमरे लगाए जाएंगे। जहां कैमरों की मांग की जाएगी, वहां कैमरे लगेंगे। इन कैमरों में सिम कार्ड है, जिससे 24 घंटे फुटेज देखी जा सकेगी। RWA, PWD, और दिल्ली पुलिस को इसका एक्सेस दिया जाएगा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि माताओं और बहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा कदम उठाया गया है।

मंत्री ने बताया कि मेरा विभाग है, जो पूरी दिल्ली में कैमरे लगाएगा। पूरी दिल्ली में 50000 कैमरे लगाए जाएंगे। नई दिल्ली विधानसभा में 8000 कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत वाल्मीकि बस्ती से की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैनें और हमारे कार्यकर्ताओं ने जो वादे किए थे, धीरे-धीरे उन वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पास न ही पैसों की कमी है और न ही नियत की, तो हम दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली में ये खबर भी चल रही थी कि दिल्ली सरकार दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 से 21 करने पर विचार कर रही है। इसको लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार ऐसी किसी भी बात पर विचार नहीं कर रही है। इस मामले में अब तक किसी तरह की चर्चा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शराब नीति बनती है, तो शराब नीति में जो कमियां होती हैं, उन्हें ठीक किया जाता है। हालांकि अभी उम्र कम करने को लेकर कोई चर्चा नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story