Parvesh Verma: दिल्ली की सड़कों की जांच करने उतरे मंत्री प्रवेश वर्मा, अधिकारियों को लगाई फटकार

PWD Minister Parvesh Verma Inspected Delhi Roads
X

लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया। 

Parvesh Verma: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।

Parvesh Verma: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक बस में अधिकारियों को बैठाकर दिल्ली की सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उन अधिकारियों को फटकार लगाई, जिन्हें दिल्ली की सड़कों के गड्ढे भरने की जिम्मेदारी दी गई थी।

उन्होंने मुकरबा चौक की ओर सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर नाराजगी जताई। गड्ढे देखते हुए उन्होंने पूछा कि ये इलाका किस इंजीनियर के अंदर आता है? पीछे बैठे इंजीनियर ने बताया कि ये इलाका उनके अंडर में आता है और इसका टेंडर दे दिया गया है। जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद वे थोड़ा आगे बढ़े, तो वहां पर आउटर रिंग रोड का साइन बोर्ड टूटा हुआ था। इस पर नाराजगी जताते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये सब आप लोगों को क्यों दिखाई नहीं देता है?

मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया को इंटरव्यू में कहा, 'आज हमारे सारे अधिकारी, जिसमें पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, जल बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हैं। रिंग रोड दिल्ली की लाइफलाइन है, जो पीडब्ल्यूडी की सड़क है। इसमें कहीं पर गड्डा है, कहीं पर पेंट नहीं है, कहीं पर हॉर्टिकल्चर का काम होना है, सुंदरता का काम होना है। हम अधिकारियों के साथ इन सभी कामों को देख रहे हैं। चीफ इंजीनियर से लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक सभी अधिकारी हैं। सड़कों पर आप देख सकते हैं कि कितना गंध है। हम इनको हालात दिखा रहे हैं, क्योंकि मीटिंग में तो हमें कुछ और जवाब मिलता है। आज हमने किराए पर ये बस ली है। हम सभी अधिकारियों के साथ सड़कों का मुआयना कर रहे हैं।'

उन्होंने पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'इन लोगों ने अगर बीते 10 सालों में काम किया होता, तो हमें जनता की गालियां नहीं खानी पड़तीं। मगर 6 महीने में काफी काम हुए हैं। काफी सड़कें ठीक की हैं। काफी लाइटें और कैमरे ठीक किए हैं। हॉर्टिकल्चर का काम ठीक कराया जा रहा है। इसके बावजूद जो कमियां हैं, वो हम अधिकारियों को दिखा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम हर सप्ताह अधिकारियों को लेकर अलग-अलग सड़कों पर जाएंगे।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story