Attack on CJI BR Gavai: CJI पर आपत्तिजनक पोस्ट, पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा इंफ्लुएंसर्स पर लिया एक्शन

Punjab Police Action on CJI BR Gavai insulting Posts
X

सीजेआई बीआर गवई के खिलाफ पोस्ट करने वालों पर पंजाब पुलिस का एक्शन।

Attack on CJI BR Gavai: पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने सीजेआई बीआर गवई के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया टिप्पणी कीं।

Attack on CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान एक 71 वर्षीय अधिवक्ता राकेश किशोर ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। इसके बाद सियासत से लेकर आम लोगों तक ने इस हरकत की निंदा की। हालांकि खुद आरोपी और उसके बहुत से समर्थकों ने इसे सही बताते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणियां कीं। अब इनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सीजेआई बीआर गवई को निशाना बनाने वाली आपत्तिजनक सोशल मीडिया टिप्पणी को लेकर पंजाब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पंजाब पुलिस ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग जगहों से मिली अनेक शिकायतों के आधार पर 100 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सीजेआई को निशाना बनाने से जुड़ीं सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की गई। इसके बाद कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन पोस्ट और वीडियो में नफरत फैलाने वाली जातिवादी टिप्पणियां की थीं। ये टिप्पणियां सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, न्यायपालिका के प्रति सम्मान कम करने और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने की नीयत से की गई थीं।

बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश किशोर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सीजेआई से नाराज हैं, क्योंकि सीजेआई ने पिछले महीने खजुराहो में विष्णु प्रतिमा को पुनर्स्थापित करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान भगवान पर एक टिप्पणी की थी। उसने इंटरव्यू में कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। अगर उसे जेल ले जाया जाए और फांसी पर भी लटका दिया जाए, तो भी वो अपने किए के लिए माफी नहीं मांगेगा। साथ ही उसने कहा कि वो अहिंसा का पुजारी है और उसने ऐसा खुद नहीं किया बल्कि भगवान ने उनसे ऐसा करवाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story