Punjab: दिल्ली के बाद पंजाब दहलाने की कोशिश? दो आरोपी अरेस्ट, PAK से मिला कनेक्शन

Punjab Police busts arms smuggling racket
X

पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़। 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि आरोपियों का नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की है। उनका पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है। बहरहाल पूछताछ जारी है।

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को विस्फोट के बाद पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब की फिरोजपुर पुलिस ने हथियार तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, उनका पाकिस्तान से कनेक्शन निकला है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में फिरोजपुर पुलिस ने सीमा पार से हथियार तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। दो आरोपियों, जिनका नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की हैं, गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विक्रमजीत सिंह के अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक पाकिस्तानी तस्कर के साथ सीधे संबंध थे।

उसके खुलासे के आधार पर पुलिस ने दो अतिरिक्त ग्लॉक पिस्तौल बरामद कीं। उसने अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर स्थानीय संपर्कों को हथियार सप्लाई करने की बात भी कबूल की। ​​उसकी गिरफ्तारी से उसी सीमा पार नेटवर्क से एके-47 राइफल की खरीद से जुड़े एक पुराने मामले का भी पता लगाने में मदद मिली।

दिल्ली कार विस्फोट के बाद बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को कार में विस्फोट के बाद से पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गश्त के साथ ही वाहनों की तलाशी का अभियान भी तेज कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार हथियार तस्करी में गिरफ्तार गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की से पूछताछ के बाद कई अन्य अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story