Crime News: नीला नहीं... अब सफेद ड्रम में मिला व्यक्ति का कटा हुआ सिर, शव की हालत देख पुलिस सकते में

लुधियाना में सफेद ड्रम में मिला शख्स का कटा हुआ सिर।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से चर्चित ड्रम प्रकरण के बाद अब ऐसा ही चौंकाने वाला मामला पंजाब से सामने आ रहा है। फर्क केवल इतना है कि मेरठ मामले में जहां पति की हत्या करके शव को नीले ड्रम में चुनवा दिया था, वहीं पंजाब में पति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक शख्स की हत्या कर शव के छह हिस्से काटे और सिर को सफेद रंग के ड्रम में छिपा दिया। लुधियाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी दोस्त और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लुधियाना पुलिस ने बताया कि जालंधर बाईपास के पास एक खाली प्लॉट से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक के शरीर के छह हिस्से काटकर फेंके गए थे। लेकिन, उसका सिर नहीं मिला। तलाशी अभियान चलाया तो सफेद रंग के ड्रम में उसका सिर बरामद हुआ। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान भोरा गांव निवासी 30 वर्षीय दविंदर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अवैध संबंध के चलते पति की हत्या?
मीडिया से बातचीत में दविंदर के चचेरे भाई हेमराज ने बताया कि उनका भाई मुंबई में डिजिटल प्रिटिंग का काम करता था। 6 जनवरी की दोपहर को करीब सवा दो बजे डिजिटल प्रिंटिंग मशीन खरीदने के लिए लुधियाना आए थे। इसके बाद यह कहकर घर से निकले थे कि दोस्त शेरा से मिलने जा रहा हूं लेकिन वापस नहीं लौटे। जब शेरा से फोन पर पूछा तो कहा कि दविंदर आया ही नहीं।
जब देर रात तक दविंदर घर नहीं पहुंचा तो पुलिस को शिकायत दी। शक जताया कि दविंदर अपने दोस्त शेरा से मिलने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहीं लौटा। जब शेरा से बात की तो उसने बताया कि दविंदर आया था, लेकिन उसने साइकिल मांगी थी। उसने मना कर दिया कि साइकिल नहीं है, इसलिए वो चला गया। उसने कहा कि उसे दविंदर के बारे में कुछ नहीं पता है। इसके बाद पुलिस ने दविंदर की तलाश शुरू कर दी।
गुरुवार को मिला कटा हुआ शव
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी-I) समीर वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक शव के हिस्से मिले हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शरीर के दोनों हाथ, पैर और पेट का हिस्सा बरामद हुआ। सिर नहीं मिला। लेकिन पास में एक सफेद रंग का ड्रम था। जब ड्रम की तलाशी ली तो उसमें से सिर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त दविंद्रर के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सिर को जलाने का भी प्रयास किया था। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पति पत्नी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की वजह सामने आ पाएगी।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
पुलिस ने बताया कि दविंदर का शव बरामद हुआ तो सीसीटीवी खंगाले गए। जांच में पता चला कि दविंद्रर दोपहर 2:45 बजे शेरा के घर आया था, लेकिन बाहर निकलता नहीं दिखा। रात को शेरा अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर एक सफेद रंग का ड्रम ले जाता दिखाई दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।
