Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार ने मायावती को मम्मी बताया मम्मी, शिकायत दर्ज होने के बाद मांगी माफी

पुनीत ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से माफी मांगी।
Puneet Superstar: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार अकसर अपनी वीडियो में की गई हरकतों के कारण चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो बनाई, जिसमें दिए गए अजीबोगरीब बयान के कारण वो एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को मम्मी बता रहे थे।
इसके बाद 20 अगस्त को उनके खिलाफ गाजियाबाद में FIR दर्ज हुई। ये एफआईआर गाजियाबाद में बीएसपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने दर्ज कराई। नरेंद्र ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का अपमान किया है। इसके कारण बीएसपी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि पुनीत ने इस वीडियो के जरिए समाज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम किया। इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि वे भविष्य में किसी के प्रति अभद्र टिप्पणी न कर सके।
हालांकि इस शिकायत के बाद पुनीत सुपरस्टार ने दूसरी वीडियो जारी की जिसमें उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि बीते दिन उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर एक वीडियो बनाया। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि 'अगर मेरी इस हरकत से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा।'
पुनीत सुपरस्टार ने मंगलवार रात को वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'मायावती मम्मी, आप मुझे बहुत याद आती हो। आप कहां चली गई हो?' हालांकि किसी नेता के लिए इस तरह की ये कोई पहली वीडियो नहीं है। पुनीत सुपरस्टार इससे पहले भी कई नेताओं के लिए वीडियो बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल को पापा बताते हुए कई वीडियो बनाईं।
बता दें कि पुनीत का असली नाम प्रकाश कुमार है। हालांकि वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुनीत सुपरस्टार के नाम से फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब हरकतों वाली वीडियोज अपलोड करते हैं। कुछ लोग उनकी वीडियो को क्रिंज बताते हैं। वे अकसर कीचड़ में बैठ जाते हैं। गंदगी वाली जगह पर बैठकर खाना खाने की वीडियो बनाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे बिग बॉस ओटीटी-2 का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उनकी अजीबोगरीब गंदी हरकतों के कारण उन्हें 24 घंटे के अंदर ही शो से निकाल दिया गया था।
