Delhi Air Pollution: दिल्ली की 'जहरीली' हवा में लौटना चौंकाने वाला... वायु प्रदूषण पर बोलीं प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi
X

दिल्ली वायु प्रदूषण पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जताई चिंता। 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बिहार चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद दिल्ली लौट आई हैं। यहां की हवा में सांस लेने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और सीएम रेखा गुप्ता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर वायु प्रदूषण की चपेट में आ चुका है। आज कई इलाकों में वायु गुणवत्ताा सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है। CPCB के आंकड़ों पर नजर डालें तो एम्स और आसपास के क्षेत्र में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया है। दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर जहां आम आदमी पार्टी सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायु प्रदूषण को भयावह स्थिति बताते हुए निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद दिल्ली लौट आई हैं। इससे पहले वे केरल के वायनाड गई थीं, जो उनका संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने दिल्ली आने के बाद एक्स पर लिखा 'पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई चौंकाने वाला है। इस शहर को ढंगे प्रदूषण ने मानो उस पर एक धूसर आवरण डाल दिया हो।'

उन्होंने आगे लिखा कि अब समय आ गया है कि हम सब अपनी राजनीतिक मजबूरियों की परवाह किए बिना एकजुट होकर इस बारे में कुछ करें। केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल दर साल दिल्ली के नागरिक इस जहरीलेपन का शिकार होते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी भी दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमले बोल रही है। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि दिल्ली में इंडिया गेट ही गायब हो गया है। सरकार एक्यूआई में कितना भी हेराफेरी कर ले, लेकिन इंडिया गेट ने स्मॉग के पीछे गायब होकर बीजेपी की पोल खोल दी है। आप ने आगे लिखा कि सरकारी आंकड़ों के झांसे में न आएं, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story