Rehan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान करेंगे अवीवा बेग से सगाई, जानिये किसने किया था प्रपोज?

रेहान वाड्रा अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग और दूसरी फोटो में मां प्रियंका गांधी और पिता रॉबर्ट वाड्रा के साथ।
देश की राजनीति के गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और व्यवसायी रॉबर्ट वॉड्रा के बेटे रेहान वाड्रा अपनी प्रेमिका अवीवा बेग से सगाई करने जा रहे हैं। यह सगाई समारोह राजस्थान में होगा और दो से तीन दिन तक चलेगा। हालांकि अभी तक दोनों परिवारों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह सगाई दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद होने जा रही है।
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाड्रा परिवार ने सगाई समारोह की तैयारियां पहले से शुरू कर दी थी, लेकिन गोपनीय रखने पर जोर दिया गया है। रेहान वाड्रा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं, जबकि अवीवा बेग भी क्रियेटिव कार्यों से जुड़ी हैं। वे दिल्ली की रहने वाली हैं और फोटोग्राफी के साथ्ज्ञ ही चित्रकारी और यात्रा में गहरी रूचि रखती हैं।
रेहान और अवीवा के बीच लंबी दोस्ती
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि रेहान और अवीवा के बीच सात पहले मुलाकात हुई थी। दोनों एक कार्यक्रम के दौरान मिले और समान रुचि होने की वजह से यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों परिवारों ने भी उनके फैसले को स्वीकार किया, जिसके बाद जनवरी 2026 के शुरुआती सप्ताह में सगाई समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
रेहान वाड्रा ने अवीवा को किया था प्रपोज?
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अवीवा के पिता इमरा बेग कारोबारी हैं, जबकि मां नंदिता इंटीरियर डिजाइन है। वे प्रियंका गांधी की दोस्त हैं। राजस्थान के रणथम्भौर में सगाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दोनों परिवार मिलकर शादी की तारीख तय करेंगे।
