PM Modi: 'UP में जल्द बनने लगेंगी AK-203 राइफल', पीएम मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें

PM Modi,  Digital India, Odisha News, PM Narendra Modi, PM Modi Speech
X

प्रधानमंत्री मोदी आज ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे पर। 

PM Modi: पीएम मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम ने समारोह को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर दिया। पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

PM Modi In UP International Trade Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेड शो में लगी प्रदर्शनियों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत की। इसके बाद पीएम ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक ऐसा मजबूत इकोसिस्टम बनाया जा रहा है, जहां हमारे हथियारों के हर हिस्से पर 'मेड इन इंडिया' लिखा हो। इसमें उत्तर प्रदेश अहम रोल निभा रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश में स्थित फैक्ट्री में AK-203 राइफलों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। रूस की मदद से यह फैक्ट्री शुरू की जाएगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर भी विकसित किया जा रहा है, जहां पर ब्रह्मोस मिसाइलों और अन्य हथियारों का उत्पादन शुरू हो चुका है। नीचे पढ़िए पीएम के संबोधन की बड़ी बातें...

1. 'चिप से लेकर जहाज तक भारत में बने'

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि यहां उद्यमियों, व्यापारियों और व्यवसाय मालिकों की काफी बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि आप 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के प्रमुख हितधारक हैं। उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने व्यवसाय मॉडल को इस तरह से डिजाइन करें, जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करे।

पीएम ने कहा कि सरकार 'मेक इन इंडिया' और विनिर्माण पर ध्यान दे रही है। 'हम चिप्स से लेकर जहाजों तक', सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं। सरकार ने ऐसे कई नियमों को अपराध मुक्त कर दिया है जिनके तहत व्यापार में छोटी-छोटी गलतियां करने पर भी लोगों पर मुकदमे दर्ज हो जाते थे।

2. 'आत्मनिर्भर भारत' देश का संकल्प

पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि दुनिया में तमाम व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद भी भारत की विकास दर आकर्षक बनी हुई है। पीएम ने आगे कहा कि व्यवधान हमें विचलित नहीं करते, बल्कि हम उनमें नई दिशाएं और अवसर खोजते हैं। इन व्यवधानों के बीच, भारत आने वाले दशकों के लिए अपनी नींव मजबूत कर रहा है। इस यात्रा में हमारा संकल्प और मंत्र है 'आत्मनिर्भर भारत'।

3. 'सेना चाहती है स्वदेशी'

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं। वे दूसरे देशों पर निर्भरता कम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम भारत में एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं। हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं, जहां हमारे हथियारों के हर पुर्जे पर 'मेड इन इंडिया' लिखा हो। इसमें उत्तर प्रदेश बड़ी भूमिका निभा रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि जल्द ही रूस की मदद से स्थापित एक फैक्ट्री में AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में एक डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई हथियारों का उत्पादन शुरू हो चुका है।

4. किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि इस बदलती दुनिया में कोई देश जितना ज्यादा दूसरों पर निर्भर होगा, उसकी वृद्धि उतनी ही ज्यादा प्रभावित होगी। इसलिए भारत जैसा देश किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रह सकता है। पीएम ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में बनने वाला हर उत्पाद भारत में ही बनाया जाना चाहिए।

5. ई-मार्केटप्लेस पोर्टल व्यापारियों के लिए लाभकारी

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पीएम मोदी ने कहा कि आज गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से लगभग 25 लाख विक्रेता और सेवा प्रदाता सरकार को सामान उपलब्ध करा रहे हैं। ये छोटे दुकानदार और व्यापारी हैं, जो सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं। पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज एक छोटा दुकानदार भी इस पोर्टल के माध्यम से अपना सामान बेच रहा है। पीएम ने कहा कि भारत 2047 तक 'विकसित भारत' के लक्ष्य की ओर से बढ़ रहा है।

'सभी को आगे आना होगा'

पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कहा कि व्यापार स्थापित करने के साथ ही जीवन को व्यवस्थित करने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब रिसर्च और प्राइवेट इंवेस्टमेंट के लिए सभी को आगे आना होगा। पीएम ने कहा कि यह समय की मांग है। हमें स्वदेशी अनुसंधान, डिजाइन और विकास के लिए एक पूरा इकोसिस्टम बनाने की जरूरत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story