Ghaziabad Traffic: आज गाजियाबाद आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर डायवर्जन लागू

President Draupadi Murmu Ghaziabad Visit
X

आज गाजियाबाद दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।

Ghaziabad Traffic Advisory: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करने के लिए आएंगी। इस दौरान शहर में कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।

Ghaziabad Traffic Advisory: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहुंचेगी। वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गए हैं। ट्रांस हिंडन जोन को नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

इस उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के मद्देनजर गाजियाबाद में रूट डायवर्जन भी किया गया है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें।

यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित 1200 बेड के यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन करेंगी। इसके लिए रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

रविवार सुबह 10 बजे ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू होगा। वीवीआईपी दौरे को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है, जिससे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी न हो।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

  • भोपुरा और तुलसी निकेतन से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर हर प्रकार के भारी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ये वाहन करनगेट गोलचक्कर से बीकानेर गोलचक्कर होते हुए मोहननगर की ओर से जा सकेंगे।
  • सीआईएसएफ कट से वसुंधरा की ओर भी कमर्शियल वाहनों के आने–जाने पर रोक रहेगी। यहां से एनएच-9 से होकर यूपी गेट की ओर इन वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
  • वसुंधरा से सीआईएसएफ कट की ओर भी कमर्शियल वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लिंक रोड से डाबर तिराहा होते हुए यूपी गेट की ओर भेजा जाएगा।
  • वीवीआईपी के आगमन से पहले और जाने से पहले सीआईएसएफ कट से वसुंधरा के बीच हल्के निजी वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक यह डायवर्जन लोगों रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story