Gurugram Metro: गुरुग्राम में इन रूटों पर भी दौड़ेगी मेट्रो, जानें किन रूट पर होगी शुरुआत

गुरुग्राम मेट्रो।
Gurugram Metro: गुरुग्राम मिलेनियम सिटी में मेट्रो के दो नए रूट बनाने का काम आगे बढ़ गया है। इन रूट्स के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इन रूट की डीपीआर तैयार करने के लिए आमंत्रित टेंडर केवल एक ही कंपनी ने हिस्सा लिया है। इसके लिए तकनीकी और वित्तीय बिड खोले जा चुके हैं।
अगर पहले रूट की बात की जाए, तो एचएमआरटीसी की योजना है कि गुरुग्राम-सोहना हाइवे स्थित गांव भौंडसी से सुभाष चौक, राजीव चौक और सदर बाजार होते हुए गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन बिछाई जाए। इस मेट्रो लाइन की लंबाई 17.09 किलोमीटर है। इस टेंडर के तहत तकनीकी बिड 1 सितंबर को खोली गई। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए केवल एक ही कंपनी आवेदन किया है, जिसका नाम राइट्स लिमिटेड है। इसकी वित्तीय बिड खोली जा चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी कंपनी को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दूसरे रूट के तहत इन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो
वहीं अगर दूसरे रूट की बात की जाए, तो इसके लिए एचएमआरटीसी 13.6 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाने की योजना बना रही है। ये मेट्रो लाइन गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से चलकर हांगकांग बाजार, आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन होते हुए सेक्टर-पांच तक पहुंचेगी। इस रूट की डीपीआर के लिए भी केवल राइट्स ने आवेदन किया है।
चार महीने बाद शुरू होगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का काम
जानकारी के अनुसार, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत आने वाले तीन से चार महीने में दिल्ली मेट्रो के मौजूदा मिलेनियम सिटी सेंटर के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा। पहले मेट्रो के पिलर बनाए जाएंगे। इसके बाद ताज होटल से लेकर कन्हेई मोड़ तक मेट्रो सर्विस लेन और साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। इसके बाद मेट्रो के ऊपर भाग के हिस्से का निर्माण कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस लाइन को बनकर तैयार होने में लगभग 5 साल का समय लग सकता है।
