Viral Video: प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP सिपाही ने महिला से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड।
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ महिलाएं एक पुलिसकर्मी को डांटती सुनाई दे रही हैं। वीडियो में वे पुलिसकर्मी से कह रही हैं कि अगर कोई सो रहा है, तो क्या तुम उसको छूने आओगे। तुम्हें लोगों की सुरक्षा के लिए रखा गया है और तुम ऐसा कर रहे हो। इस पर पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर माफी मांगता है और कहता है कि मेरी नौकरी चली जाएगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन लेते हुए जीआरपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ये घटना 14 अगस्त की रात को हुई। नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक महिला अपनी बर्थ पर बैठी थी। ट्रेन में ड्यूटी पर जीआरपी सिपाही आशीष गुप्ता तैनात था। वो ड्यूटी पर होने के बावजूद भी नशे में धुत था। उसने नशे की हालत में युवती से छेड़छाड़ की और बात करने की कोशिश की। जब महिला ने इस बात का विरोध किया, तो सिपाही उसे धमकाने लगा।
GRP constable Ashish Gupta suspended for inappropriately touching a sleeping girl on a Delhi-Prayagraj train. Victim recorded video of incident, showing constable apologizing. pic.twitter.com/0YAIaJSQBh
— Kalesh Kafe (@KaleshKafe) August 23, 2025
इसके अलावा कोच में मौजूद लोगों ने भी इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर शेयर किया। लोगों ने इस घटना के खिलाफ नाराजगी जताई। साथ ही आरोपी को बर्खास्त करने की मांग की। महिला ने जीआरपी की हेल्पलाइन नंबर पर पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत कर दी। इसके बाद आरोपी महिला से माफी मांगने लगा। महिला ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में जीआरपी सिपाही महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है और अपनी गलती स्वीकार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई और महिला ने जीआरपी प्रयागराज में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर और वायरल वीडियो के आधार पर सीनियर अफसरों ने जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी सिपाही आशीष गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया। घटना की जांच की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। प्रयागराज के एसपी जीआरपी की तरफ से एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई कि जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
