Delhi Power Cut: 24 और 25 मई को दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल, कंपनी ने जारी की लिस्ट

X
दिल्ली में बत्ती गुल
Delhi Power Cut: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में 24 और 25 मई को कई इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। इसको लेकर कंपनियों ने लिस्ट जारी कर दी है। कंपनी ने बिजली कटौती के पीछे का कारण भी बताया है।
Delhi Power Cut: 25 मई को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बिजली की कटौती का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान जनकपुरी में सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच ट्रांसफार्मर और नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम होना है, जिसके कारण बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती जनकपुरी के मायापुरी इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 ब्लॉक बी में होगी। इसके लिए कंपनी ने पहले ही जानकारी साझा कर दी है।
24 मई को इन इलाकों में बिजली कटौती
- 24 मई को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की गई। इस लिस्ट में पीतमपुरा का ब्लॉक बी शामिल है। यहां मीटरिंग वर्क को लेकर 11 बजे से 3 बजे के बीच लगभग 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की गई।
- इसके अलावा मुंडका इलाके में नेटवर्क अपग्रेडेशन को लेकर जय विहार, कमरुद्दीन नगर में बिजली कटौती हुई। कंपनी ने एलटी सर्किट और नेटवर्क अपग्रेडेशन को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बिजली कटौती की।
- वहीं सरिता विहार इलाके में एलटी सर्किट एलटी एसीबी के रिप्लेसमेंट के लिए सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच सरिता विहार के पॉकेट-एफ में बिजली कटौती हुई।
- जफरपुर इलाके के आयुष्मान सोलर इस्सापुर में सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच बिजली कटौती की गई। ये बिजली कटौती 11KV फीडर-रखरखाव गतिविधि के लिए हुई।
23 मई को इन जगहों पर हुई बिजली कटौती
- अगर 23 मई की बात करें, तो 23 मई को पालम डिवीजन के सेक्टर 7 क्राउन अपार्टमेंट में सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच आरएमयू रखरखाव के कारण बिजली कटौती की गई थी।
- वहीं मंगोलपुरी के पॉकेट 1, सेक्टर 20 इलाके में प्रोजेक्ट वर्क के लिए सुबह 11 बजे से दो बजे के बीच बिजली कटौती की गई थी।
- पीतमपुरा डिवीजन के सरस्वती विहार इलाके में 8 घंटों के लिए सुनियोजित बिजली कटौती की गई थी। इस दौरान रखरखाव कारणों से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती हुई।
