Luv Kush Ramlila: दिल्ली की लव-कुश रामलीला में मंदोदरी बनेंगी पूनम पांडे, कौन निभाएगा रावण का रोल?

Poonam Pandey to play Mandodari in Delhi Luv Kush Ramleela
X

दिल्ली की लव कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी पूनम पांडे।

Delhi Luv Kush Ramlila: दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। वहीं, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी परशुराम के रोल में नजर आएंगे। जानें कौन निभाएगा रावण का किरदार...

Delhi Luv Kush Ramlila: राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रामलीला आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली के लाल किले के मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला काफी ज्यादा फेमस है, जिसमें फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स भी हिस्सा लेते हैं। इस बार भी लव कुश रामलीला की तैयारियां उत्साह के साथ की जा रही हैं। यह आयोजन 22 सितंबर से शुरू होगा, जो कि 3 अक्टूबर तक चलेगा।

इस बार रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे रावण की पत्नी यानी मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, रावण का किरदार एक्टर आर्य बब्बर निभाएंगे। इन दोनों स्टार्स की मौजूदगी से रामलीला आयोजन और भी ज्यादा खास होने की उम्मीद है।

पूनम पांडे ने क्या कहा?

पूनम पांडे इस साल पहली बार रामलीला आयोजन से जुड़ने जा रही हैं, जिसमें वह मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। इस पर पूनम पांडे ने भी खुशी जाहिर की है। इस खास मौके पर पूनम पांडे ने लव कुश रामलीला कमेटी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पूनम पांडे का कहना है कि यह उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।

आर्य बब्बर बने रावण

लाल किला पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में आर्य बब्बर दशानन रावण का रोल निभाएंगे। हालांकि यह उनके लिए पहली बार नहीं है। इससे पहले भी आर्य रावण का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने साल 2015 में एक टीवी सीरियल 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में रावण का किरदान निभाया है। उस दौरान आर्य बब्बर ने कहा था कि वो हमेशा ही रावण के किरदार से काफी प्रभावित रहे हैं।

इस बार लव कुश रामलीला में फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां नजर आएंगी। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी रामलीला में अलग-अलग रोल निभाते दिखाई देंगे। इससे रामलीला देखने वाले लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

मनोज तिवारी बनेंगे परशुराम

लाल किला पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में बीजेपी नेता मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि वह नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। इसके अलावा वह भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर ही रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story