Ramlila 2025: रामलीला के मंच पर नहीं दिखेंगी पूनम पांडेय, मंदोदरी के रोल से हुईं आउट!

Poonam Pandey Removed From Mandodari Role
X

पूनम पांडेय नहीं बनेंगी मंदोदरी।

Ramlila 2025: लव कुश रामलीला कमेटी ने विवाद के बाद आखिरकार पूनम पांडेय को मंदोदरी के रोल से हटा दिया है। विश्व हिंदू परिषद ने कमेटी के इस फैसले का स्वागत किया है।

Ramlila 2025: हाल ही में खबर आई थी कि विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडेय को दिल्ली की लवकुश रामलीला में मंदोदरी का रोल दिया गया है। हालांकि इसका काफी विरोध हुआ। अब अभिनेत्री पूनम पांडेय को दिल्ली की लवकुश रामलीला से हटा दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद ने लवकुश रामलीला समिति के इस फैसले का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने फैसला किया है कि वे पूनम पांडेय को रामलीला मैदान में आमंत्रित भी नहीं करेंगे।

वीएचपी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई। इस प्रेस रिलीज में कहा गया, 'विश्व हिन्दू परिषद, इंद्रप्रस्थ(दिल्ली) प्रांत, लव कुश रामलीला समिति द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करता है। इस फैसले में समाज एवं पूजनीय संतजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस साल के रामलीला मंचन में सुश्री पूनम पांडे को आमंत्रित नहीं करने का फैसला लिया गया है। समिति का ये निर्णय सांस्कृतिक मर्यादा एवं धार्मिक परंपराओं की रक्षा के लिए एक सराहनीय कदम है। धर्म सदा मर्यादा का संरक्षण करता है और अश्लीलता हमेशा मर्यादा का उल्लंघन करती है। ऐसे में मर्यादा के मंच पर अश्लीलता को स्थान देना अनुचित है।'

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल की लवकुश रामलीला हमेशा से ज्यादा भव्य, सफल और लोगों को प्रेरित करने वाली होगी। बता दें कि हाल ही में लवकुश रामलीला कमेटी में मंदोदरी के रोल के लिए अभिनेत्री पूनम पांडेय का चयन किया गया था। हालांकि विश्व हिंदू परिषद ने शुरुआत से ही इस निर्णय पर आपत्ति जताई थी। हालांकि अब पूनम पांडेय को इस रोल से हटा दिया गया है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अब मंदोदरी के रोल के लिए किसे चुना जाएगा?

बता दें कि दिल्ली की लवकुश रामलीला कमेटी लालकिला मैदान में रामलीला का प्रदर्शन करती है। कमेटी हमेशा अच्छे कलाकारों को चुनकर अभिनय कराती है। रामलीला देखने के लिए लोगों का तांता लगता है। लालकिला मैदान में काफी ज्यादा भीड़ लगती है। लोग दूर-दूर से कलाकारों को देखने और रामलीला देखने आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story