Hindon River: हिंडन नदी को किया जाएगा साफ, सफाई के लिए खर्च होंगे 450 करोड़

हिंडन नदी की होगी सफाई।
Hindon River: प्रदूषण की मार झेल रही हिंडन नदी का अब कायाकल्प होने वाला है। गाजियाबाद में हिंडन नदी को साफ करने के लिए 450 करोड़ रुपए की परियोजना बनाई जा रही है। इसके लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भी तैयार की जा चुकी है। योजना के तहत हिंडन नदी में गिरने वाले सभी नौ नालों का पानी एसटीपी की मदद से पहले साफ किया जाएगा, फिर इसे हिंडन नदी में डाला जाएगा।
बता दें कि हिंडन नदी सालों से प्रदूषण का दंश झेल रही है। इसकी एक वजह ये भी है कि उद्योंगों के रासायनिक अपशिष्ट से लेकर घरों ले निकलने वाले कचरे तक सब इस नालों में जाता है और वही नाले हिंडन नदी में गिरते हैं। इसे लेकर एनजीटी ने भी नाराजगी जताई है। इसके बाद इस नदी को साफ करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने जल निगम से इसका सर्वे कराया।
जल निगम ने सर्वे कर रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि गाजियाबाद में नौ नाले सीधे हिंडन नदी में गिर रहे हैं। इन नौ नालों के जरिए रोजाना डेढ़ सौ मिलियन गैलन गंदा पानी नदी में गिर रहा है। इसके कारण नदी में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इस प्रदूषण के कारण नदी में कोई जलीय जीव भी जीवित नहीं बचा है।
इसके कारण जल निगम ने योजना बनाई है, जिसके मुताबिक सात नालों की टैपिंग की जाएगी। इन नालों का पानी पाइपलाइन के जरिए एसटीपी तक ले जाया जाएगा। बाकी के बचे दो नाले मोहननगर जोन में आते हैं। इन नालों पर पहले से ही 331 करोड़ रुपए की सीवर योजना चल रही है। इसी योजना के तहत इनकी टैपिंग कर दी जाएगी।
इस योजना के तहत नालों की टैपिंग के साथ ही अलग एसटीपी का प्रस्ताव भी है। इस एसटीपी की क्षमता 120 एमएलडी होगी। जानकारी के अनुसार, इन एसटीपी का निर्माण हिंडन नदी के पास बायोडायवर्सिटी पार्क के पास किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
