Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पुलिसकर्मी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, किया गया लाइन हाजिर

गाजियाबाद में पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गया और उसने वहां से वीडियो बनाकर अपने व्हॉट्सएप पर स्टेटस लगाया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पुलिस में मामले की सूचना दी। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल, मधुबन बापूधाम थाने में सिपाही सोहेल खान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान एक मंदिर में गया था। यहां पर उसने सेल्फी ली और उसे व्हॉट्सएप पर स्टेटस लगाया। स्टेटस पर उसने एक डायलोग लगाया, जिसमें कहा गया कि अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नहीं है। सोहेल खान का ये स्टेटस वायरल हो गया। हिंदू संगठनों ने इसका जबरदस्त विरोध किया।
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शेयर किया वीडियो
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि ये सिपाही वर्दी की आड़ में इस्लाम का काम कर रहा है। ऐसे लोग धर्मांतरण करने वाले झांगुर बाबा जैसे लोगों को बढ़ावा देते हैं। कई लोगों ने सोहेल के इस वीडियो को शेयर करते हुए गाजियाबाद पुलिस को टैग किया और कार्रवाई करने की मांग की।
लाइन हाजिर किया गया पुलिसकर्मी
इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच की जा रही है। एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि एसीपी कविनगर को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
कौन है छांगुर बाबा?
बता दें कि बीते माह जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि कुछ साल पहले छांगुर बाबा अंगूठी और नग बेचता था। अब उसके पास 100 करोड़ की संपत्ति है। 5-6 सालों में उसके पास आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां, घोड़े, अस्तबल आदि बना लिए।
