तुर्कमान गेट हिंसा: जुमे की नमाज आज... दिल्ली में सभी संवेदनशील जगहों पर बढ़ी पुलिस सुरक्षा

Another accused arrested in the Delhi Turkman Gate violence case
X

दिल्ली तुर्कमान गेट हिंसा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास हुई हिंसात्मक घटना के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद इमरान नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Turkman Gate violence: दिल्ली तुर्कमान गेट हिंसा के मामले में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। हाल ही में एक और आरोपी मोहम्मद इमरान (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जो चांदनी महल क्षेत्र का रहने वाला है। अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और ड्रोन फुटेज से 30 से अधिक पत्थरबाजों की पहचान कर ली है और छापेमारी की जा रही है। साथ ही, अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रभावित करने वालों की भूमिका की भी जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

इसके अलावा दिल्ली में पत्थरबाजी और हिंसा की घटना के बाद आज (शुक्रवार) जुमे की नमाज के दौरान पुलिस हाई अलर्ट पर है। फैज-ए-इलाही मस्जिद और आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।

घर पर नमाज पढ़ने की सलाह

मस्जिद प्रशासन और पुलिस ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। मस्जिद के मुख्य संरक्षक ने लोगों से कहा है कि वे धैर्य रखें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर पर या अपनी नजदीकी मस्जिद में ही नमाज अदा करें। इसके अलावा पुलिस ने भी लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति कायम रखने का आग्रह किया है। दोनों पक्षों का मानना है कि संयम से ही स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है।

इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम

पुलिस के अनुसार, तुर्कमान गेट क्षेत्र में धारा 163 (बीएनएस) लागू कर दी गई है। मस्जिद के आसपास हर जगह पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद हैं। ड्रोन द्वारा ऊपर से निगरानी की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। किसी भी संदिग्ध हरकत पर फौरन एक्शन लेने के लिए विशेष टीमें तैयार हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह काबू में है और सभी जरूरी कदम उठाकर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण बनाने का पूरा इंतजाम किया गया है।

क्यों हुई हिंसात्मक घटना?

यह पूरा विवाद 7 जनवरी की रात का है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एमसीडी ने रामलीला मैदान के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। देर रात यह कार्रवाई चल रही थी कि सोशल मीडिया पर मस्जिद को गिराने की झूठी अफवाह फैल गई। इससे लोग जमा हो गए और कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को हल्का आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story