Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दबोचे 121 अवैध बांग्लादेशी, बड़े सिंडिकेट के शामिल होने का शक; FIR दर्ज

Illegal Bangladeshi In Delhi: राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पिछले हफ्ते 121 अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया। उन्हें जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की ओर से इसके आदेश दिए गए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अवैध बांग्लादेशियों के भारत में एंट्री कैसे मिल रही है।
इसके अलावा कौन से लोग इन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इन अवैध प्रवासियों को किराए पर घर देने वाले 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
किन जगहों से एंट्री करते हैं अवैध बांग्लादेशी?
दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम आदित्य गौतम ने बताया कि हिरासत में लिए गए अवैध बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये अवैध नागरिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बिना बाड़ वाले खेतों से होकर भारत के अंदर घुसे। इसके बाद कूच बिहार रेलवे स्टेशन के रास्ते से होते हुए दिल्ली में पहुंचे। साथ ही बताया जा रहा है कि वे हरियाणा के खरखौदा में ईंट भट्ठे में मजदूरी का काम करते थे।
5 लोगों से पूछताछ कर रही SIT
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी आउटर नॉर्थ निधिन वलसन ने बताया कि जब से भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ, उसी समय से 831 लोगों को सत्यापन के लिए संदिग्ध सूची में रखा गया है। इसके अलावा अन्य अवैध प्रवासियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
#WATCH | Delhi | On the detention of Bangladeshi Illegal immigrants, DCP Outer North Nidhin Valsan says, "Since the drive has been started against Bangladeshis living in India illegally, 831 people have been kept on the suspicious list for verification...In the last week, a team… pic.twitter.com/1X9zmYUpFx
— ANI (@ANI) May 23, 2025
डीसीपी ने कहा कि पिछले हफ्ते पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने 121 बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया। उन्हें डिपोर्ट करने के भी आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर अवैध बांग्लादेशी झुग्गी क्लस्टरों में रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि एक स्पेशल SIT बनाई गई है, जो उन 5 लोगों से पूछताछ किया जिन लोगों ने अवैध प्रवासियों के यहां पर रहने की व्यवस्था की थी।
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action In Delhi: जामिया नगर की इस कॉलोनी में बुलडोजर एक्शन की तैयारी, कई मकानों पर चिपकाए गए नोटिस