Dussehra 2025: दशहरा पर पहली बार यमुनापार आएंगे PM मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

PM Modi To Join Dussehra Celebration
X

दशहरा पर पहली बार यमुनापार आएंगे PM मोदी।

Dussehra 2025: पीएम मोदी गुरुवार शाम को दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में दशहरा समारोह में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

PM Modi In Dussehra Program: पूरे देश में दशहरा उत्सव को लेकर जश्न का माहौल है। इस अवसर पर देश में गुरुवार को कई जगह रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। राजधानी दिल्ली में भी अलग-अलग इलाकों में रावण दहन होगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दशहरा समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी पहली बार यमुनापार के दशहरा उत्सव में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन रामलीला ग्राउंड में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है।

पीएम की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रामलीला मैदान को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस और एसपीजी की टीमें भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।

कब आएंगे पीएम मोदी?

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पहली बार दशहरा के अवसर पर यमुनापार पहुंचेंगे। पीएम मोदी आईपी एक्सटेंशन स्थित श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के मंचन में शामिल होंगे। वह शाम करीब 5:30 बजे आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहेंगे।

आईपी एक्सटेंशन में आयोजित समारोह में 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। बता दें कि इस पुतले को फरुखनगर के कारीगरों की एक टीम ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि यहां पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के अलावा पहलगाम आतंकियों का भी पुतला जलाया जाएगा।

पीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यमुनापार में दशहरा समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने पूरे एरिया को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल दिया है। इस कार्यक्रम में दर्शकों को सिर्फ आमंत्रण पत्र के जरिए ही एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा तीन स्तरों सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। पीएम के दौरे को लेकर यमुनापार के लोगों में काफी उत्साह है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story