UER-2 Inaugration: 110000 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी बोले-विकास क्रांति की साक्षी बन रही दिल्ली

PM Modi Live Updates Today
X

दिल्ली-एनसीआर को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात। 

PM Modi Live Updates: पीएम मोदी रविवार को दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने वाली दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नीचे पढ़ें इस खास प्रोजेक्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट...

UER-2 Inaugration: प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी 2 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जो दिल्ली-एनसीआर के वाहन चालकों की राह आसान बनाएगी। इनमें पहला है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन, जिसकी लंबाई 10.1 किमी है। वहीं, दूसरी परियोजना है कि अर्बन एक्सटेंशन रोड- II (यूईआर-II), जो दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों को जोड़ेगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ एनसीआर के शहरों से आने-जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट की राह काफी आसान हो जाएगी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'देशभर में हम कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ आवागमन की सुविधाएं बढ़ाने में निरंतर जुटे हुए हैं। इसी दिशा में कल (रविवार) दोपहर करीब 12:30 बजे दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक और सुगम होगा।'

नीचे स्क्रॉल कर पढ़ें इन प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट...

Live Updates

  • 17 Aug 2025 2:41 PM

    मेड इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल पर जोर

    प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारियों से विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील की। कहा, मेड इन इंडिया उत्पाद बेचें और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा दें। बताया कि एक दशक पहले तक भारत खिलौने आयात करता था, लेकिन अब 100 से अधिक देशों में खिलौने निर्यात करता है। 

    पीएम मोदी ने कहा, भले ही पहले विदेशी सामान से अधिक मुनाफा मिलता हो, लेकिन आप सिर्फ भारत में बने सामान को प्राथमिकता दें। 

    पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ, नई संसद और भारत मंडपम जैसे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, दिल्ली जल्द ही दुनिया की बेहतरीन राजधानी बनेगी, जो विदेशी कारोबार के लिए भी आकर्षक होगी।



  • 17 Aug 2025 2:38 PM

    भारत की प्राचीन संस्कृति सबसे बड़ी शक्ति

    पीएम मोदी ने कहा, भारत की प्राचीन संस्कृति और धरोहर उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, जो एक जीवंत जीवन दर्शन को दर्शाती है। उन्होंने चक्रधारी मोहन (श्रीकृष्ण) और चरखाधारी मोहन (महात्मा गांधी) का जिक्र करते हुए कहा, श्रीकृष्ण से सशक्तिकरण और गांधीजी से आत्मनिर्भरता की सीख लेनी चाहिए।

    पीएम मोदी ने कहा, खादी खत्म होने की कगार पर थी, हमारी सरकार ने 'वोकल फॉर लोकल' के जरिए इसे प्रोत्साहित किया, जिससे खादी की बिक्री सात गुना बढ़ गई। 11 साल पहले आयात होने वाले मोबाइल फोन अब भारत में बनते हैं। भारत हर साल 30-35 करोड़ फोन एक्सपोर्ट करता है। 



  • 17 Aug 2025 2:34 PM

    जीएसटी रिफॉर्म से इस दिवाली डबल बोनस

    पीएम मोदी ने कहा, भाजपा की सरकार सुशासन को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत अब जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म लागू होने जा रहे हैं। राज्यों को प्रारूप भेज दिया गया है। पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि इस दीवाली जनता को 'डबल बोनस' मिलेगा। जीएसटी में सुधार का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग को सर्वाधिक मिलने वाला है। 

     

  • 17 Aug 2025 2:30 PM

    कांग्रेस ने लोगों का शोषण किया, हमने हालात बदले

    पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर तीखा हमला बोला। कहा, ये दल शासन करने में विश्वास रखते थे और संविधान का सम्मान करने का दावा करते हुए इसे कुचलते थे। दिल्ली के सफाई कर्मियों का जिक्र करते हुए कहा पूर्व की सरकारों ने 'गुलाम' की तरह माना। मोदी ने बताया कि पहले एक कानून था, जिसके तहत सफाई कर्मी बिना सूचना के काम पर न आए तो एक महीने की जेल हो सकती थी। उन्होंने इसे संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर की भावनाओं के साथ विश्वासघात करार दिया, और कहा कि विपक्ष ने लोगों का शोषण किया, जबकि अब उनकी सरकार ऐसे हालात बदल रही है।





  • 17 Aug 2025 2:25 PM

    मोदी बोले-पहले पर्ची-खर्ची के बिना नौकरी मुश्किल थी

    पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकारें गुड गवर्नेंस के लिए जानी जाती हैं और जनता सर्वोपरि है। हरियाणा में कांग्रेस के शासन में 'पर्ची-खर्ची' के बिना नौकरी मुश्किल थी, लेकिन अब नायब सैनी के नेतृत्व में पारदर्शी भर्तियां हो रही हैं। पिछले 11 सालों में बीजेपी ने रिकॉर्ड सड़कें, रेलवे स्टेशन और छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए। यूपीए सरकार में सिर्फ फाइलें चलती थीं, लेकिन बीजेपी ने पुराने तौर-तरीकों को बदलकर विकास किया।

    पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट कम था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे छह गुना बढ़ाया। अब योजनाओं को तेजी से लागू करने पर जोर है, जिससे परियोजनाएं लाखों लोगों, मजदूरों से लेकर इंजीनियरों तक, के लिए रोजगार पैदा कर रही हैं।

  • 17 Aug 2025 2:08 PM

    द्वारका एक्सप्रेस वे: दिल्ली NCR में आना-जाना आसान हुआ

    PM मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने 10 सालों में अभूतपूर्व विकास किए हैं। दिल्ली एनसीआर में दुनिया का सबसे बड़े मेट्रो मार्केट है। पिछले 11 सालों में यहां के ट्रैफिक में काफी सुधार हुआ है। हमने दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 

    PM मोदी ने बताया कि पैरीफेरी एक्सटेंशन के बाद अब दिल्ली अर्बन एक्सटेंशन को भी जल्द सुविधा मिलने वाली है। अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाने में लाखों टन कचरे का उपयोग किया गया है। कूड़े के पहाड़ों का वैज्ञानिक तरीके से यूज किया जा रहा है। इनसे सड़कें बनाई जा रही हैं।

  • 17 Aug 2025 2:05 PM

    द्वारका एक्सप्रेस वे: विकास क्रांति की साक्षी बन रही दिल्ली

    पीएम मोदी ने कहा, अगस्त का ये महीना क्रांति के रंग में रंगा होता है। देश की राजधानी दिल्ली विकास क्रांति की साक्षी बन रही है। कुछ देर पहले ही दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेस वे और अर्बन एक्सटेंशन रोड की कनेक्टिवटी मिली है। एनसीआर के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। व्यापारियों और किसानों को भी फायदा होगा।  



  • 17 Aug 2025 2:00 PM

    द्वारका एक्सप्रेसवे : पीएम मोदी बोले पूरा माहौल कृष्णमय

    द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार रोड-II (UER-II) का उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी ने कहा, इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका है और रोहिणी में कार्यक्रम हो रहा है। मैं भी द्वारकाधीश की धरती से हूं। पूरा माहौल बहुत कृष्णमय हो गया है।

  • 17 Aug 2025 1:49 PM

    द्वारका एक्सप्रेसवे: प्रधानमंत्री मोदी ने URR-II) का उद्घाटन किया

  • 17 Aug 2025 1:03 PM

    द्वारका एक्सप्रेसवे : दिल्ली में PM मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के उद्घाटन से दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story