UP International Trade Show Live: 'हमारा संकल्प-मंत्र है आत्मनिर्भर भारत', यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बोले PM मोदी

UP International Trade Show Live
X

पीएम मोदी आज करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन।

UP International Trade Show Live: पीएम मोदी ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेड शो में लगी प्रदर्शनियों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत की।

UP International Trade Show Live: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेड में लगी प्रदर्शनियों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत भी की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जा रहा है। यह आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा।

उद्घाटन समारोह को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया। नीचे स्क्रॉल करके पढ़ें इससे जुड़ा हर अपडेट...

Live Updates

  • 25 Sept 2025 11:24 AM

    चिप से लेकर जहाज तक होगा स्वदेशी

    पीएम मोदी ने आगे कहा, 'उद्यमियों, व्यापारियों और व्यवसाय मालिकों की इतनी बड़ी संख्या है। आप 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के प्रमुख हितधारक हैं।' उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने व्यवसाय मॉडल को इस तरह से डिजाइन करें, जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करे। पीएम ने कहा कि सरकार 'मेक इन इंडिया' और विनिर्माण पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, 'हम चिप्स से लेकर जहाजों तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं। इसे सुविधाजनक बनाने के लिए, सरकार आपके लिए व्यापार करना आसान बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।'

  • 25 Sept 2025 11:21 AM

    'आत्मनिर्भर भारत' देश का संकल्प

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। दुनिया में तमाम व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद, भारत की विकास दर आकर्षक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि व्यवधान हमें विचलित नहीं करते, बल्कि हम उनमें नई दिशाएं और अवसर खोजते हैं। इन व्यवधानों के बीच, भारत आने वाले दशकों के लिए अपनी नींव मजबूत कर रहा है। इस यात्रा में हमारा संकल्प और मंत्र है आत्मनिर्भर भारत।

  • 25 Sept 2025 11:04 AM

    यूपी में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर

    यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे रक्षा बल स्वदेशी चाहते हैं, वे दूसरे देशों पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। हम भारत में एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहे हैं। हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जहां हमारे हथियारों के हर हिस्से पर 'मेड इन इंडिया' लिखा हो। उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है। जल्द ही रूस की मदद से स्थापित एक फैक्ट्री में AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में एक डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई हथियारों का उत्पादन शुरू हो चुका है।

  • 25 Sept 2025 10:54 AM

    उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का संबोधन

    यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से लगभग 25 लाख विक्रेता और सेवा प्रदाता सरकार को सामान उपलब्ध करा रहे हैं। ये छोटे दुकानदार और व्यापारी हैं जो सरकार को अपना सामान बेच सकते हैं। पहले की सरकारों में तो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन आज एक छोटा दुकानदार भी इस पोर्टल के माध्यम से अपना सामान बेच रहा है। भारत 2047 तक 'विकसित भारत' के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।'


  • 25 Sept 2025 10:51 AM

    क्या बोले पीएम मोदी?

    पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि 2200 से ज़्यादा उद्यमी अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल रूस व्यापार मेले का देश-साझेदार है। हम इस व्यापार मेले के माध्यम से एक समय-परीक्षित साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं।


  • 25 Sept 2025 10:34 AM

    सीएम योगी ने ट्रेड शो को संबोधित किया

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वर्तमान आर्थिक चुनौतियों से निपटने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है और भारत के स्वदेशी मॉडल और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन को प्रदर्शित करता है।


  • 25 Sept 2025 10:20 AM

    प्रदर्शकों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान एक प्रदर्शनी में उद्यमियों से बातचीत की।


  • 25 Sept 2025 10:13 AM

    पीएम मोदी ने यूपी ट्रेड शो का उद्गाटन किया

    पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने ट्रेड शो में लगी प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों से भी बातचीत भी की। यहां देखें लाइव...


  • 25 Sept 2025 10:01 AM

    पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन

    पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पहुंचे। वहां पर उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड का दौरा किया। थोड़ी ही देर में इसका उद्घाटन करेंगे।


  • 25 Sept 2025 9:55 AM

    ग्रेटर नोएडा से राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी

    ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद राजस्थान के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 1:45 बजे राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे। वहां पर पीएम मोदी 1,22,100 करोड़ रुपए की लागत से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story