PM Modi: पीएम मोदी कल दिल्ली को 11000 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, मिलेंगी ये सुविधाएं

PM Modi to inaugurate highway projects in delhi
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली को देंगे 17000 करोड़ रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी से दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 अगस्त को दिल्ली को 17000 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी रोहिणी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तो चलिये बताते हैं कि पीएम मोदी दिल्ली को जो सौगात देने वाले हैं, उससे आम जनता को क्या फायदा मिलेंगे।

इन दो परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

पीएम मोदी 17 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार मार्ग II (UER-II) का उद्घाटन करेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली के साथ ही गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद, गाजियाबाद से कनेक्टेड है। वहीं UER-II एनएच 44 से शुरू होकर एनएच 9 और एनएच 48 को जोड़ता है। इन सड़क परियोजनाओं से रिंग रोड और दिल्ली एयरपोर्ट और आसपास की सड़कों से ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगी। यहां तक कि नोएडा से आने वाले लोग भी सिर्फ 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, चंडीगढ़ और अंबाला की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को भी दिल्ली के ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पड़ेगा।

इन परियोजनाओं की अन्य विशेषताएं

UER-II कुल 76 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे के 29 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन होने जा रहा है। दरअसल, द्वारका एक्सप्रेसवे को चार चरणों में 9000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी ने मार्च 2024 में द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया था। अब द्वारका एक्सप्रेसवे के 29 किलोमीटर लंबे हिस्से और 76 किलोमीटर UER-II का उद्घाटन किया जाएगा।

UER-II का रूट

एनएचएआई के अनुसार, UER-II की कुल लंबाई 76 किलोमीटर है। इसमें से 54.2 किलोमीटर मार्ग दिल्ली में और 21.5 किलोमीटर मार्ग हरियाणा में है। यह मार्ग द्वारका में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को द्वारका एक्सप्रेसवे से भी जोड़ता है। साथ ही, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे को अलीपुर से जोड़ता है। दिल्ली-रोहतक हाईवे से मुंडका पर भी कनेक्ट करता है। यही नहीं सोनीपत हाईवे पर बावाना को भी जोड़ता है। इस UER-II का उद्घाटन होने के बाद दिल्ली तक की राह बेहद आसान हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story