Lionel Messi Event in Delhi: लियोनेल मेसी का 15 दिसंबर को दिल्ली में कार्यक्रम, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद; सुरक्षा कड़ी

Footballer Lionel Messi will be coming to Delhi; PM Modi will also be present
X
दिल्ली आएंगे फुटबॉलर लियोनेल मेसी, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद। 
फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोलकाता के बाद 15 दिसंबर को दिल्ली आएंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।

Lionel Messi: राजधानी दिल्ली में 15 दिसंबर को महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी आएंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। शनिवार को उनका कार्यक्रम पश्चिम बंगला के कोलकाता में था। लेकिन, इस कार्यक्रम में हंगामा हो गया था। बीते कार्यक्रम में हुए हंगामे को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।

दिल्ली पुलिस का कहना कि वह इससे पहले भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल और टी 20 जैसे कार्यक्रमों को करा चुके हैं। उनके पास ऐसे कार्यक्रमों को कराने का अनुभव है। साथ ही कहा कि यहां कोलकाता जैसे हालात न बने इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। हालांकि मेसी को देखने स्टेडियम में हजारों की संख्या में भीड़ आएगी। इसी वजह से दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी भी होंगे शामिल

दिल्ली में कोलकाता जैसी स्थिति पैदा न हो इसका पूरी ख्याल रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं और साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसी स्थिति में दिल्ली पुलिस ही नहीं इस कार्यक्रम को लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर हैं।

3 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी के कार्यक्रम को लेकर पहले से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के लिए तैयारी चल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टेडियम और उसके आसपास लगभग 3 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के अंदर ही नहीं बाहर भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाएगी। इस बीच ड्रोन के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं और इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story