NDA दलों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ पीएम की बैठक: तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ, लिए जाएंगे ये फैसले

NDA Meeting with PM Modi: पीएम मोदी ने दिल्ली के नीति आयोग में एनडीए दलों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सशस्त्र बलों के साथ ही पीएम मोदी को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके अलावा जाति जनगणना को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाने वाला है।
बैठक में शामिल हुए इन राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री
बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में रविवार 25 मई को एनडीए दलों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार व एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी और उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा शामिल हुए।
इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, एमपी के सीएम मोहन यादव के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू शामिल हुए।
बैठक में लिए जाने वाले फैसले
बैठक आयोजित करने वाली बीजेपी का कहना है कि इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जाति आधारित गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के साथ ही सुशासन के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश के सशस्त्र बलों और पीएम मोदी को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगी।
