Politics: मोदी सरकार चीन के सामने क्यों झुक रही? सौरभ भारद्वाज के इस सवाल का डोनाल्ड ट्रंप ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच चीन की एंट्री हो गई। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चीन के सामने क्यों झुक रहे हैं। हालांकि इससे पहले की यह मुद्दा सुर्खियां बनता, उससे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा कर दिया, जिससे आम आदमी पार्टी का खेल बिगड़ चुका है। तो सबसे पहले बताते हैं कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को चीन से नजदीकियों के चलते घेरने का प्रयास किया था।
सौरभ भारद्वाज ने लगाए थे ये आरोप
आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भारत के सीडीएस जनरल चौहान कह रहे हैं कि चीन से सीमा का अनसुलझा विवाद भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने सवाल पूछा कि केंद्र सरकार आखिरकार चीन के सामने क्यों झुक रही है। क्या ट्रंप से झेंप मिटाने के लिए केंद्र सरकार देश की सुरक्षा और आत्मस्वाभिमान से समझौता कर रही है।
उन्होंने पूछा कि क्या पाकिस्तान को जहाज और हथियार देने वाले चीन से दोस्ती कैसे हो सकती है। सौरभ भारद्वाज की ओर से उठाए गए इन सवालों के कुछ समय बाद ही डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा रिएक्शन सामने आ गया, जिसके बाद इस मामले पर ठंडा पानी फेर दिया।
ट्रंप ने पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भारत को चीन के हाथों खोने का आरोप लगाया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पीएम मोदी को अपना अच्छा बता दिया। खास बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के बारे में सकारात्म विचारों की सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
मनजिंदर सिरसा ने ट्रंप के बयान का किया स्वागत
डोनाल्ड ट्रंप के पीएम मोदी की तारीफ वाले बयान पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने आज जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शब्दों का चयन किया है, वह दर्शाता है कि उन्हें अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती में पीएम मोदी की अहम भूमिका है। हमारे प्रधानमंत्री ने सभी देशों से अच्छा संबंध रखा और जरूरत के वक्त पर मदद की। उन्होंने ट्रंप के बयान की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद किया।
वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कोई भी भारत को अनावश्यक रूप से दबा नहीं सकता। मोदी जी ने उस अमेरिका की बात को सुनने से इनकार कर दिया, जिससे भारतीय किसानों को नुकसान पहुंच रहा था। हम नहीं देश के किसानों से अन्याय नहीं चाहेंगे। अगर इससे अमेरिका को नाराजगी होती है, तो हो जाइये, लेकिन हम अपने किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस देश के सेवक हैं। उन्होंने दुनिया के सभी देशों के साथ हमेशा बेदाग और पारदर्शी संबंध बनाए हैं। हम दूसरों का नुकसान नहीं करना चाहते, लेकिन हम अपने हितों की अनदेखी भी नहीं कर सकते। आज ट्रंप ने महसूस किया कि प्रधानमंत्री मोदी जी महान नेता है। अब सब कुछ ठीक हो जाएगा।
