PM Modi Birthday: दिल्ली में आज 'सेवा संकल्प वॉक' का आयोजन, CM रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग किया रक्तदान

pm modi birthday
X

पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान।

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया है। बुधवार सुबह सीएम रेखा गुप्ता ने इंडिया गेट पर ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में दिल्लीवासियों को 75 योजनाएं समर्पित की जाएंगी।

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में जश्न का माहौल है। दिल्ली सरकार पीएम मोदी के बर्थडे को खास बनाने के लिए बुधवार से 'सेवा पखवाड़ा' का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर 'सेवा संकल्प पदयात्रा' में हिस्सा लिया। उनके साथ दिल्ली सरकार के कई अन्य मंत्री और बड़े नेता भी मौजूद रहे।

इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने इंडिया गेट पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया। सीएम के अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, मंत्री कपिल मिश्रा और वीरेंद्र सचदेवा ने भी रक्तदान किया। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कर्तव्य पथ पर सेवा संकल्प पदयात्रा निकाली गई है। सीएम ने आगे कहा कि यहां से अगले 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसके दौरान दिल्ली की जनता को 75 योजनाएं समर्पित की जाएंगी।

बीजेपी नेताओं ने किया भांगड़ा

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित 'सेवा संकल्प वॉक' में सीएम रेखा गुप्ता के साथ ही कई कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया। वहीं, मंत्री सिरसा और कई बीजेपी नेताओं ने भांगड़ा भी किया।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि सेवा पखवाड़ा के 15 दिन दिल्लीवासियों के लिए बेहद खास होंगे। इन 15 दिनों में दिल्ली के लोगों को 75 योजनाएं सौंपी जाएंगी।

सिर्फ 2 घंटे में 800 यूनिट ब्लड डोनेट

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कर्तव्य पथ पर सेवा संकल्प पदयात्रा विकसित भारत के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है। सीएम ने बताया कि इस मेगा रक्तदान शिविर में सिर्फ दो घंटे के अंदर 800 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जा चुका है।

दिल्ली को मिलेगा 1600 करोड़ का गिफ्ट

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि बुधवार को नई दिल्ली की जनता को 1,600 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का उपहार मिलेगा। इनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नए अस्पताल ब्लॉक्स, डायलिसिस मशीनें, छात्रावास, जरूरतमंदों के केयरटेकरों को आर्थिक सहायता तथा वृद्धाश्रम से जुड़े इन कार्यों शामिल हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story