Pizza Cafe Blast: गाजियाबाद के पिज्जा कैफे में ब्लास्ट, पिता समेत 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे

गाजियाबाद के पिज्जा कैफे में ओवन में धमाका।
Ghaziabad Pizza Cafe Blast: गाजियाबाद के एक पिज्जा कैफे में ओवन में धमाका हो गया। हादसे के वक्त कैफे में मौजूद एक पिता और उसके 2 बेटे बुरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 500 मीटर तक सुनाई दी। इस घटना से मौके पर मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग बाहर की ओर भागने लगे। मामले के बारे में पता लगने पर विजयनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घायलों को कैफे से बाहर निकाला गया, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
यह मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है। घायलों की पहचान विजयनगर के रहने वाले 36 साल के भूपेंद्र और उनके दो बेटों के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि भूपेंद्र रविवार रात करीब 10 बजे प्रताप नगर चौकी के पास रॉकर्स पिज्जा पर अपने 2 बेटों 12 वर्षीय शौर्य और 11 वर्षीय ध्रुव के साथ आए थे। तीनों पिज्जा ऑर्डर देने के बाद कैफे में बैठे हुए थे। उसी दौरान अचानक से ओवन फटने से तेज धमाका हो गया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए।
घायल 60 प्रतिशत झुलसे
पुलिस ने तीनों घायलों को पहले फ्लोरेंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि घायल करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गए हैं, सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टर ने बताया कि ध्रुव सबसे ज्यादा झुलसा है। इस मामले को लेकर भूपेंद्र के भाई योगेंद्र ने कहा कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विजयनगर SHO शशि चौधरी के मुताबिक ओवन फटने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद पिज्जा कैफे को बंद कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
