Ghaziabad News: पिंकी चौधरी ने जेल से रिहाई के बाद निकाला भव्य जुलूस, 5 लाख का कटा चालान

Traffic fines amounting to Rs 5 lakh were issued to the vehicles of Pinky Chaudhary
X

पिंकी चौधरी के समर्थकों की गाड़ियों का कटा 5.5 लाख रुपए का

हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे की रिहाई में समर्थकों ने जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते 13 कारों का 5.5 लाख रुपये का चालान काट दिया।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे हर्ष चौधरी की जेल से रिहाई हो गई। डासना जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद भव्य जुलूस निकाला। 20 किलोमीटर तक समर्थकों ने जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर अब गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने 13 कारों पर 5.50 लाख रुपये का चालान काट दिया है।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस जुलूस के दौरान गाड़ियों से स्टंटबाजी, आतिशबाजी और स्लोगनबाजी की गई। इससे ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ। पुलिस ने 13 कारों पर कुल 5.5 लाख रुपये का चालान काटा है।

पिंकी चौधरी गुरुवार को हुए थे रिहा

घटना गुरुवार (15 जनवरी 2026) की है, जब पिंकी चौधरी और उनके बेटे को जमानत पर रिहा किया गया। वे शालीमार गार्डन इलाके में तलवार वितरण के मामले में गिरफ्तार थे। 29 दिसंबर 2025 को एक 21 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हिंदू रक्षा दल के सदस्य घर-घर जाकर तलवारें और कुल्हाड़ियां बांट रहे थे। हर तलवार को माथे से लगाकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 जनवरी 2026 को पिंकी चौधरी, उनके बेटे हर्ष और 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां तक कि कुछ लोग जो अनजाने में तलवारें ले चुके थे, जैसे एक सोसाइटी गार्ड, उन्हें भी हिरासत में लिया गया था।

गाजियाबाद जिला अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई थी, जिसे 14 जनवरी को मंजूर किया गया और अगले दिन रिहाई हुई। रिहाई के तुरंत बाद पिंकी चौधरी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने कहा, "राम-राम, हम जेल से आ गए हैं। फिर से धार्मिक कार्य करेंगे। मेरे साथी मुझे ले जा रहे हैं, आप भी देखिए।" जुलूस डासना जेल से शालीमार गार्डन स्थित हिंदू रक्षा दल के कार्यालय तक निकाला गया। इसमें स्कॉर्पियो, थार और फॉर्च्यूनर जैसी कई एसयूवी शामिल थीं। समर्थक कारों की खिड़कियों से लटककर नारे लगा रहे थे, सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे और गाड़ियों की छतों पर आतिशबाजी कर रहे थे। इन सभी कारणों से शहर का यातायत काफी प्रभावित हुआ था

कार्यालय पहुंचने पर समर्थकों ने पिंकी चौधरी का हीरो जैसा स्वागत किया। हालांकि, इस हुड़दंग ने पुलिस के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। स्टंटबाजी, आतिशबाजी और ट्रैफिक उल्लंघनों के लिए 13 वाहनों पर कुल 5.5 लाख रुपये के चालान काटे गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नियमों का पालन कराना उनकी प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story