Phansi Ghar Row: 'फांसी घर' मामले की जांच करेगी ये कमेटी, केजरीवाल समेत इन नेताओं को भेजा जाएगा समन

Privileges committee will investigate the hanging house case
X

'फांसी घर' मामले की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति।

Delhi Assembly Phansi Ghar: दिल्ली विधानसभा में बने फांसी घर के विवाद को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस मामले की जांच विशेषाधिकार समिति करेगी। यह समिति पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं को समन भेजेगी।

Delhi Assembly Phansi Ghar Row: दिल्ली विधानसभा में पिछले 3 दिनों से फांसी घर विवाद को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा हो रहा है। अब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फांसी घर मामले की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंप दी है। इसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन विधानसभा स्पीकर को को समन भेजा जा सकता है। आरोप है कि पिछली 'आप' सरकार ने सदन की गरिमा का हनन किया है।

दरअसल, दिल्ली विधानसभा परिसर में एक कमरा है, जिसे साल 2022 में पिछली 'आप' सरकार ने रिनोवेशन करके फांसी घर के तौर पर उद्घाटन किया था। वहीं, बीजेपी का कहना है कि यह फांसी घर नहीं, बल्कि टिफिन रूम है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इतिहास का हवाला देकर आप के दावे को गलत बताया है।

फांसी घर या टिफिन रूम?

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सदन में बताया कि पिछली सरकार ने जिस संरचना का 2022 में नवीनीकरण और उद्घाटन कराया था, वह रिकॉर्ड के मुताबिक एक टिफिन रूम था। उन्होंने सदन में विधानसभा परिसर का 1912 का नक्शा भी दिखाया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि कोई ऐसा दस्तावेज मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि उस जगह का इस्तेमाल फांसी देने के लिए किया जाता था। इस मामले को लेकर 'आप' और बीजेपी के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब स्पीकर गुप्ता ने इस मामले की जांच विशेषाधिकार समिति को सौंप दी है।

इन नेताओं को भेजा जा सकता है समन

गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सेंस ऑफ हाउस के आधार पर निर्णय लिया जाता है कि विधानसभा को फिर से पुराने रूप में लाया जाएगा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि समिति तत्कालीन सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्पीकर रामनिवास गोयल और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान को समन करेगी। उन्होंने कहा कि इन नेताओं की मौजूदगी और निर्देश पर 9 अगस्त 2022 को विधानसभा में कथित फांसी घर का उद्घाटन किया गया था। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन नेताओं ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई और लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।

फांसी घर के बारे में लगे शिलापट हटाया जाएगा

दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि साल 2022 में फर्जी फांसी घर के नाम पर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम का शिलापट्ट लगाया गया था, उस हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेरिटेज बिल्डिंग के मूल रूप से छेड़छाड़ की गई। फर्जी फांसी घर और फर्जी सुरंग के नाम पर इतिहास की तौहीन की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story