Delhi Jeans Factory Effects: 'जींस जिहाद' से घर छोड़ने पर मजबूर लोग, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi News
Delhi Jeans Production Effect: आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे, जो जींस नहीं पहनते होंगे। सब लोग स्टाइलिश दिखने के लिए इसे पहनते हैं। लेकिन किसको पता था कि इन जींस के कारण लोगों को इतनी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के विष्णु विहार गार्डन में लोग जींस बनाने वाले लोगों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआती दौर में इस जगह पर कुछ जींस की फैक्ट्रियां मौजूद थीं, लेकिन कुछ समय बाद करीब 8-10 सालों में यहां हर घर के अंदर जींस की फैक्ट्री खुल चुकी है। जहां एक बिल्डिंग के अंदर 4 से 5 फ्लोर में केवल जींस बनाने का काम हो रहा है।
रहवासियों का कहना है कि यहां पर घरों के अंदर जींस की रंगाई और डाई का काम किया जाता है और उससे निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी को नालों के बाहर फेंक दिया जाता है। बाद में यह गंदा पानी, साफ पानी को दूषित करने लगता है। इसलिए यहां पर रहने वाले लोगों के घर में कैंसर से पीड़ित ज्यादा हैं।
जानकारी के अनुसार, विष्णु विहार इलाके में 10 साल से जींस फैक्ट्री की तादाद बढ़ती जा रही है। साथ ही गैर- कानूनी तरीके से रेजिडेंशियल एरिया में फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं। इसकी वजह से इस कॉलोनी में टीवी, अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारी तेजी से फैलती जा रही हैं। और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और इसी वजह से कई परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया है।
इतना ही नहीं इस पानी की वजह से यहां हर दूसरे घर में किसी को जीभ का कैंसर या किसी को गाल के अंदर कैंसर हुआ है। वहीं जींस से निकलने वाले रेशों के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से लोग अस्थमा से भी पीड़ित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को कंप्लेन करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस वजह से लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। बहुत से लोगों ने अपने घर के बाहर “जींस जिहाद” के पोस्टर के साथ घर बिकाऊ के पोस्टर भी लगाएं हैं।
