Noida Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को मिलेगी सुविधा, एक्वा लाइन के 12 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू होगी पार्किंग

Aqua Line Metro Parking
X

एक्वा लाइन मेट्रो पर शुरू होगी पार्किंग सुविधा।

Noida Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए तीन एजेंसियां सामने आई हैं। तकनीकी बिड के तहत इन एजेंसियों की जांच के बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।

Noida Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन पर पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। ये पार्किंग सुविधा 12 स्टेशनों पर मिलेगी। पार्किंग चलाने के लिए तीन एजेंसियां आगे आई हैं। तकनीकी बिड के तहत इन एजेंसियों की जांच की जा रही है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। फाइनेंशियल बिड में एजेंसियों का चयन होते ही उन्हें पार्किंग चलाने की अनुमति मिल जाएगी।

एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) के अधिकारियों ने कहा कि एक्वा लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं। कुछ साल पहले इनमें से 16 स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा शुरू करने की योजना बनाई गई थी। इसकी वजह ये है कि बाकी के 5 मेट्रो स्टेशनों पर गिने-चुने यात्री ही आते-जाते हैं। इस वजह से इन स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू करने की योजना नहीं है।

इन स्टेशनों पर पहले से मिल रही पार्किंग सुविधा

अधिकारियों ने जानकारी दी कि 16 में से 4 मेट्रो स्टेशनों पर (एल्फा-1, सेक्टर-146, सेक्टर-142 और सेक्टर-51) पार्किंग की सुविधा दो महीने पहले ही शुरू की जा चुकी है। बाकी 12 स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा शुरू करने के लिए NMRC कई महीनों से टेंडर जारी कर रहा था। अब 3 एजेंसियां पार्किंग सुविधा चलाने के लिए आगे आई हैं। सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन पर बहुमंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। यहां पर एक हजार से ज्यादा वाहन एक साथ पार्क किए जा सकेंगे।

कैसे कर सकेंगे पेमेंट?

बाकी बचे 12 स्टेशनों पर पार्किंग के लिए डिजिटल बूम बैरियर और ऑटोमेटिक बैरियर लगाए जाएंगे। इससे आने-जाने का समय और पार्किंग का शुल्क ऑनलाइन भुगतान हो सकेगा। अगर यात्री ऑनलाइन पेमेंट करने में असमर्थ हैं, तो उन्हें कैश भुगतान करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। पार्किंग की सुविधा सुबह 5 बजे से रात 11 बजे खुले रहेंगे। वहीं पार्किंग संचालन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।

हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी तैयारी

वहीं एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशनों पर हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। नए सिरे से इस लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाएंगे। ये वर्तमान में लगे सीसीटीवी कैमरों से ज्यादा हाईटेक होंगे। इन कैमरों को अभी वाले कंट्रोल रूम से ही बैकअप और निगरानी की सुविधा दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story