Viral Video Pakistan: 'मैं भी भारतीय पुरुषों की दीवानी', पाकिस्तानी एक्ट्रेस और इंडियन ऑफिसर की मुलाकात का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर भारत से लेकर पाकिस्तान तक और पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक महिला इन्फ्लुएंसर के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले साल के दिसंबर महीने में भारतीय यूट्यूबर जन्नत स्वीट का 19 मिनट 34 सेकेंड का डीपफेक जनरेटेड वीडियो वायरल हुआ था, वहीं इस साल की शुरुआती सप्ताह में ही पाकिस्तान के मैरी और उमैर के वीडियो ने इंटरनेट में आग लगा दी। यही नहीं, बांग्लादेशी एक्ट्रेस आरोही मिम के 3 मिनट 34 सेकेंड के वीडियो को भी सर्च किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पाकिस्तानी महिला ने भारतीय आव्रजन अधिकारी के साथ अनौपचारिक बातचीत का वीडियो साझा किया है। उन्होंने खुद को एक्ट्रेस बताते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अधिकांश भारतीय पुरुष खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं। उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि भारतीय आव्रजन अधिकारी से सामान्य बातचीत शुरू हुई। अधिकारी ने पूछा कि वह कहां से है? इस पर जवाब दिया कि कराची से। फिर उसने पूछा कि क्या वह उर्दू बोलती है। जब हां कहा तो सुझाव दिया कि बातचीत उर्दू में जारी रखें। एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद आव्रजन अधिकारी का बातचीत का लहजा औपचारिक से अनौपचारिक हो गया।
भारत-पाकिस्तान संबंधों का जिक्र कर बनाया दबाव
महिला ने आगे बताया कि उस अधिकारी ने पूछा कि क्या वह क्रू मेंबर के रूप में कार्य करती है। जब मना किया तो बोला कि आपके पहनावे और हावभाव से ऐसा लगा कि आप क्रू मेंबर हैं। इसके बाद पूछा कि आप कौन हो तो मैने मजाक में जवाब दिया कि मैं कुछ भी नहीं हूं।
उसने बताया कि इस पर अधिकारी ने भी मजाक में भारत-पाकिस्तान के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पेशा नहीं बताया तो उसे आव्रजन विभाग में इंतजार कराएगा। इसके बाद उन्हें बता दिया कि मैं एक अभिनेत्री हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष वास्तव में खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाओं के लिए पागल हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा वायरल
इस महिला का नाम नाजिम सनम है। भारतीय आव्रजन अधिकारी से बातचीत का वीडियो अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि इसमें बुराई क्या है? भारतीय पुरुष सुंदरता की तारीफ करना जानते हैं। कुछ पाकिस्तानी लड़कियां बेहद खूबसूरत होती हैं, तो इसमें बुराई क्या है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शायद मैडम को लंबे समय के बाद इतनी तारीफ मिली कि वीडियो बना दिया। इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने दिल की इमोजी भेजकर कहा कि आप सच में खूबसूरत हो।
I think majority of Indian🇮🇳 men are crazy for beautiful Pakistani🇵🇰 girls.
— Nazia Sanam (@NaziaSanam7) January 16, 2026
🇮🇳❤️🇵🇰. pic.twitter.com/fC1qUWywCJ
मैं भी भारतीय पुरुषों की दीवानी
हमने जब नाजिया सनम के प्रोफाइल देखा तो इंफो में लिखा था, 'मैं नाजिया सनम, लाहौर, पाकिस्तान से हूं और अधिकांश पाकिस्तानी महिलाओं की तरह मैं भी भारतीय पुरुषों के लिए दीवानी हूं और भारतीय पुरुषों के बारे में सोचे बिना नहीं रह सकती। उनकी यह बायो बताता है कि वे भी भारतीय पुरुषों के लिए दीवानी हैं। लेकिन, अब जिस तरह से वीडियो अपलोड किया है, उसमें यह बताने का प्रयास किया है कि भारतीय पुरुष भी खूबसूरत पाकिस्तानी महिलाओं के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यही नहीं, उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज की फोटो के बीच दिल की इमोजी भी लगाई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
