Pakistani Viral Video Marry: पाकिस्तान के मैरी वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, इंटरनेट का फिर चढ़ा पारा

Pakistani viral video marry
X

पाकिस्तानी मैरी-उमैर वायरल वीडियो में यूटर्न। 

पाकिस्तान से आए 7 मिनट 11 सेकेंड के वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर आग रखी है। यह वीडियो मैरी और उमैर का बताया जा रहा है। दावा किया है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पहली बार मैरी ने कैमरे के सामने आकर इंटरव्यू दिया है।

सोशल मीडिया पर अपनी क्रियेटिवी दिखाकर लोग कम समय में फर्श से अर्श तक पहुंच जाते हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि विवादित कंटेंट बनाकर जल्द से जल्द लोकप्रिय बनना चाहते हैं। यही नहीं, ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जोकि डीपफेक जनरेटेड कंटेंट तैयार कर किसी की छवि खराब करने से भी पीछे नहीं हटते।

भारत में 19 मिनट 11 सेकेंड का वायरल वीडियो होने के बाद अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए 7 मिनट 11 सेकेंड के वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर आग रखी है। पाकिस्तान के उमैर रजा आरिफ अमीरी और मैरी के 7 मिनट 11 सेकेंड के कथित वीडियो को लेकर रोजाना नए खुलासे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा दावा किया जा रहा है कि 'मैरी' ने इंटरव्यू देकर इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेज रंग का नकाब पहने एक महिला माइक्रोफोन में खुद को मैरी बताते हुए दावा करती है कि शादी की है। वहीं, कई अन्य खुलासे भी करती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल होने लगा। यूजर्स जानना चाह रहे हैं कि यह वीडियो सही है या गलत। तो चलिये बताते हैं कि इस वीडियो में कितनी सत्यता है।

मैरी ने दिया इंटरव्यू?

सोशल मीडिया पर बेज रंग का बुर्का पहनी महिला के इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वह मैरी है। एक न्यूज रिपोर्टर उनका इंटरव्यू ले रही है। कैप्शन में लिखा है, 'उमैर के साथ वायरल हुए 7 मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में मैरी का इंटरव्यू... आखिरकार मैरी ने लीक हुए वीडियो के बारे में बात की।'

मैरी का इंटरव्यू सच्चा या फर्जी

जब इस वीडियो की सत्यता जांची गई तो पता चला कि यह वीडियो सही है, लेकिन पुराना है और एक बिल्कुल अलग सामाजिक मुद्दे से संबंधित साक्षात्कार था। ज्यादा क्लिक पाने के लिए गलत तरीके से इस वीडियो को पेश किया गया है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से बताया गया है कि 7 मिनट 11 सेकेंड का यह वीडियो फिशिंग स्कैम या डिजिटल हनी ट्रैप का हिस्सा हो सकता है। इस लीक वीडियो को देखने के लिए पूरा वीडियो या लिंक उपलब्ध नहीं है। यह एक जोड़े के अंतरंग पलों का कुछ सेकेंड का हिस्सा है, लेकिन पूरा वीडियो क्लिकबेट है। विशेषज्ञों ने ऐसे लिंक को क्लिक करने से बचने की सलाह दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story