दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: पहाड़गंज के होटल रूम में मिला महिला का शव, मौके से फरार प्रेमी को पुलिस ने दबोचा

प्रतीकात्मक तस्वीर
Woman Dead Body Found In Hotel: राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। पहाड़गंज के एक होटल में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में पाया गया है। यह घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है। नबी करीम थाना क्षेत्र के रोहित DX होटल के रूम नंबर-123 के बाथरूम में महिला का शव पाया गया।
मृतक महिला की पहचान सारिका (29) के रूप में की गई है, जो कि दिल्ली के बुराड़ी की रहने वाली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला के साथ एक शख्स भी होटल में था, जिसकी पहचान मलकागंज निवासी सचिन के रूप में हुई है। सचिन होटल से फरार है। पुलिस सचिन की तलाश कर रही है।
आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 9:47 बजे नबी करीम थाने में एक PCR कॉल मिली, जिसमें पहाड़गंज के एक होटल के स्टाफ ने बताया कि एक कपल रात भर होटल में रुका हुआ था। रविवार सुबह सारिका बाथरूम में मृत पाई गई, जबकि महिला के साथ आया सचिन लापता था। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची।
शुरुआती जांच में पता चला कि रस्सी से गला घोंटकर हत्या महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मौके से फरार आरोपी सचिन को पकड़ लिया।
#WATCH | Delhi: A person named Sachin was arrested in connection with a murder case
— ANI (@ANI) June 8, 2025
At 09:47 AM today, a PCR call was received at PS Nabi Karim, wherein the caller, a staff member of a Hotel in Paharganj, informed that a couple was staying in the hotel overnight. In the… https://t.co/NT4KuVOdZj pic.twitter.com/aYZzy0pXAz
शनिवार को होटल में आए थे कपल
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को सारिका और सचिन ने होटल में चेक इन किया था। उसी दिन शाम को करीब 6 बजे उनके रूम से पिज्जा का ऑर्डर किया गया था, जो होटल के स्टाफ ने डिलीवर कर दिया था। इसके अगले दिन यानी रविवार को होटल स्टाफ ने सचिन को अकेले बाहर जाते हुए देखा, जिस पर उसे शक हुआ। स्टाफ ने होटल के रूम में जाकर चेक किया, तो पता चला कि बाथरूम में महिला का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद बिना किसी देरी के पुलिस को सूचना दी गई।
