Delhi Flyovers: दिल्ली का आउटर रिंग रोड होगा जाम फ्री, 2 फ्लाईओवर बनाने की तैयारी कर रही सरकार

Haryana News Hindi
X

बघौला फ्लाईओवर की 1 लेन खुली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Flyovers: दिल्ली के मोदी मिल और सावित्री सिनेमा चौराहे के आसपास के इलाकों को जाम मुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दो फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इसका डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।

Delhi Flyovers: दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल और सावित्री सिनेमा चौराहे को जाम मुक्त बनाने की योजना है। दिल्ली सरकार ने इन इलाकों में फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने इसे पुनर्विकास परियोजना नाम दिया है। इसके तहत आउटर रिंग रोड पर 7.2 किलोमीटर हिस्से को जाम मुक्त बनाया जाएगा। ये 7.2 किलोमीटर लंबा हिस्सा मोदी मिल फ्लाईओवर से आईआईटी गेट तक जाता है। इन फ्लाईओवर के बनने से दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके में यातायात सुगम और आवाजाही आसान हो जाएगी।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है। डीपीआर पास कर केंद्र सरकार की तरफ से फंडिंग की जाएगी। इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 412 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है।

आईआईटी से ओखला जाने वाले लोगों को करना होता है जाम का सामना

जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल और सावित्री सिनेमा चौराहे पर 2 फ्लाईओवर बनाए जाने की तैयारी है। वर्तमान समय में इस सड़क पर दो सिंगल फ्लाईओवर हैं। एक सावित्री सिनेमा और दूसरा कालकाजी में हैं। इन दोनों फ्लाईओवर की मदद से आईआईटी दिल्ली की तरफ जाने के लिए सिग्नल फ्री कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि जो लोग आईआईटी से ओखला की तरफ जाते हैं, उन्हें भारी जाम का सामना करना पड़ता है।

मोदी मिल फ्लाईओवर को बढ़ाने का प्रस्ताव

इसी परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अब मोदी मिल फ्लाईओवर को बढ़ाकर प्रस्तावित कालकाजी फ्लाईओवर से जोड़ने की योजना बनाई है। दोनों फ्लाईओवर के आपस में जुड़ने से ये रास्ता भी सिग्नल फ्री हो जाएगा। इसके बाद ओखला मंडी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक यू-टर्न और लूप लेकर नेहरू प्लेस या आईआईटी तरफ जा सकेगा।

क्या है दिल्ली सरकार की योजना?

  • सरकार की योजना है कि दिल्ली के आउटर रिंग रोड एरिया को जाम मुक्त किया जा सके। इसके लिए मौजूदा दोनों फ्लाईओवर को चौड़ा करने और उन्हें एक दूसरे से जोड़ने का प्रस्ताव है।
  • ओखला फ्लाईओवर को दोनों तरफ से दो मीटर चौड़ा किया जा सकता है। इसके साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों को जोड़ने के लिए यू-टर्न बनाने की योजना है।

2016 से प्रस्तावित है आउटर रिंग रोड कॉरिडोर पुनर्विकास योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आउटर रिंग रोड कॉरिडोर पुनर्विकास योजना साल 2016 में प्रस्तावित की गई थी। हालांकि ये अब तक शुरू नहीं हो सकी है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी की सरकार है, तो इस योजना को जल्द पूरा किया जाएगा। अब केंद्र की वत्तीय मदद से इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story