Delhi Murder: दिल्ली में दो सगे भाइयों को चाकुओं से गोदा, एक की मौत, भांजा भी घायल

Delhi crime
X

दिल्ली के गोकुलपुरी में युवक ने दोस्त को चाकू घोंपा। 

दिल्ली के बवाना में हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हमले में उनका भांजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दिल्ली के बवाना में दो सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके भांजे पर भी जानलेवा हमला किया। इस हमले के दौरान एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत आने वाले बवाना की जेजे कॉलोनी में शनिवार को बदमाशों ने तीन लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमले में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नेयाज और घायलों की पहचान निहाल और तौकीर के रूप में हुई है।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली, तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। घायलों को बवाना स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपी तोशिफ और अरु को अरेस्ट किया जा चुका है। एक आरोपी फरार है, उसे भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

हमले की वजह स्पष्ट नहीं

अभी तक इस हमले की वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि इससे गुस्सा होकर ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने आरोपी को छोड़ा नहीं होता तो शायद यह वारदात नहीं होती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story