Delhi Historical Place: दिल्ली का सबसे पुराना डाकघर, अंग्रेजों ने कराया था निर्माण, जानें खासियत

Oldest Post Office in Delhi
X

दिल्ली का सबसे पुराना डाक घर।

Delhi Historical Place: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक डाक घर है, जो सन् 1885 में बनाया गया था। उस समय इस डाकघर को अंग्रेजों ने बनवाया था। य् इमारत आज भी बहुत अच्छी कंडीशन में है।

Delhi Historical Place: आज जहां सब कुछ तकनीक के सहारे आसान हो गया है। जब चाहें किसी से मिल सकते हैं या बात कर सकते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब लोग एक-दूसरे का हाल-चाल जानने के लिए चिट्ठियां भेजा करते थे। ये सभी चिट्ठियां डाकघर में जमा कराई जाती थीं। वहां से उन्हें इधर से उधर भेजा जाता था। डाकिया घर-घर जाकर चिट्ठियां बांटते थे। हालांकि अब इस तरह पत्र लिखने का ट्रेंड लगभग खत्म हो गया है।

पोस्ट ऑफिस की संख्या कम हो गई है लेकिन कुछ पुराने पोस्ट ऑफिस अब भी चलन में हैं। इनमें एक डाकघर दिल्ली में स्थित है, जो अपने आप में ही बेहद खास है। दिल्ली के इस सबसे पुराने डाकघर को अंग्रेजों ने साल 1885 में बनवाया था। इस डाक घर में आज भी उसी तरह से काम होता है, जैसे पहले हुआ करता है।

कहां है ये ऐतिहासिक डाकघर

दिल्ली की बहुत-सी पुरानी इमारतें अब खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं, लेकिन इस डाक घर की इमारत आज भी अच्छी हालत में बनी हुई है। इसका कारण अच्छा रखरखाव है। यह डाक घर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में, अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास लाल किले की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित है। अंग्रेजों ने यह जगह इसलिए चुनी थी क्योंकि यह पुरानी दिल्ली के करीब थी और डाक आने-जाने के लिए एक सुविधाजनक जगह थी।

अभी भी जारी है डाक सेवा

भारत की डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी डाक प्रणालियों में से एक है। इस डाक घर में आज भी पहले की तरह चिट्ठियां, पार्सल और अन्य तरह की डाक सेवाएं दी जाती है। इसका काम सुचारू रूप से चालू है और यहां पर रोज अनेकों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

ब्रिटिश दौर की वास्तुकला

इस इमारत की वास्तुकला ब्रिटिश काल की है और इस डाक घर को देखकर ब्रिटिश काल के आर्किटेक्टर की यादे एकदम ताजा हो जाती है। यह दो मंजिला बनी हुई है, जिसमें लंबे-लंबे स्तंभ और आधे गोल मेहराब बने हैं। इसमें पांच ब्लॉक बने है।

कैसे पहुंचे डाक घर?

इस डाक घर पहुंचने के लिए वायलेट लाइन लेकर सबसे पहले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पहुंचना है। गेट नंबर 7 से बाहर निकलकर लाल किले की तरफ ये डाकघर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story