Murder Case: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की मौत, होटल में लड़की से मिलने गया था मारूफ

फरीदाबाद में युवक की हत्या
Murder Case: ओल्ड फरीदाबाद में गुरुवार रात को एक 27 साल के युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक उत्तर प्रदेश के कोसीकलां का रहने वाला है। युवक का शव सेक्टर-19 के मेट्रो पिलर के पास से बरामद किया गया। वहीं इस हत्या के आरोपी और कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच में शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि कोसीकलां का रहने वाला मारूफ गुरुवार को शाम करीब चार बजे अपने घर से फरीदाबाद आया था। उसके साथ पास का ही रहने वाला इमलाक भी था। रात में करीब 9 बजे तक दोनों साथ रहे। इमलाक टैक्सी चलाता है जबकि मारूफ मजदूरी करने का काम करता है।
लड़की ने बुलाया था होटल
मृतक के भाई समीर ने बताया कि उसका भाई किसी सिम्मी नाम की लड़की से मिलने के लिए ओयो होटल में गया था। वो अकसर सिम्मी से मिलने जाता रहता था और ओयो में ही रुकता था। समीर ने आगे कहा कि इमलाक ने पुलिस को बताया कि वो मारूफ को 9 बजे के आसपास फरीदाबाद में छोड़कर दिल्ली चला आया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन जब वो मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि उनके भाई की हत्या हुई है।
शराब का आदी था मारुक
मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की हत्या किसने और क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसने आगे कहा कि उसका भाई मजदूरी करने का काम करता था और शराब पीने का आदी था। मारूफ के भाई का कहना है कि उसके भाई के शरीर पर दर्जनों चाकूओं के वार हैं। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
घटनास्थल के पास ही है पुलिस आयुक्त कार्यालय
पुलिस आयुक्त कार्यालय घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। इसी के आसपास ओयो होटल है। पुलिस को शक है कि मृतक आसपास के ही किसी होटल में रुका होगा। इस लिहाज से पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। ओल्ड फरीदाबाद में ही मृतक की बहन रहती है, लेकिन उसके भाई समीर का कहना है कि वो बहन के घर नहीं गया था। वो किसी से मिलने आया था। इसके अलावा हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, न ही लड़की के बारे में कुछ पता चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
आरोपियों की पहचान उत्तराखंड निवासी नितिन नेगी के रूप में हुई है, जो वर्तमान समय में भूपानी में रहता था। साथ ही वंश उर्फ वंशु निवासी मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद, गाजियाबाद हाल निवासी बस्ती ओल्ड फरीदाबाद, करण सरकार निवासी मोहन नगर पलवल हाल निवासी भूड कॉलोनी फरीदाबाद तथा मनीष निवासी मोदीनगर के रूप में हुई है।
