Odisha News: Delhi AIIMS में ओडिशा की बच्ची की मौत, पुलिस जांच पर उठे सवाल

Odisha girl dies in Delhi AIIMS
X

दिल्ली एम्स में ओडिशा की नाबालिग लड़की की मौत

ओडिशा की रहने वाली लड़की को कथित तौर पर तीन लोगों ने जिंदा जला दिया था। उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है।

ओडिशा के पुरी जिले के बलंगा गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की ने दिल्ली के एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके बाद ओडिशा पुलिस ने बयान दिया है कि उसके आग से झुलसने के पीछे किसी के शामिल होने में बात सामने नहीं आई है। पुलिस के इस बयान से राष्ट्रीय राजनीति गरमा गई है।

मीडिया से बातचीत में बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि ओडिशा सरकार और पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। ओडिशा पुलिस अचानक ट्वीट कर बताती है कि इस नाबालिग पीड़िता की नृशंस हत्या में कोई भी शामिल नहीं था। उन्होंने सवाल पूछा कि पीड़िता की मौत के बाद ही पुलिस ने यह क्यों कहा कि इस घटना के पीछे कोई और शामिल नहीं था। उन्होंने पूछा कि क्या यह बयान मामले को दबाने के लिए दिया गया है, न कि इसे सुलझाने के लिए।

बीजेडी सांसद ने आगे कहा कि पीड़िता की मौत और ओडिशा पुलिस के ट्वीट के बीच छोटी सी अवधि में कौन सी जांच पूरी हुई। क्या राज्य इतनी जल्दी में निकाले गए निष्कर्ष को सही ठहराने के लिए कोई सबूत पेश कर सकता है? उन्होंने पूछा कि मामले की जांच क्यों नहीं की? उन्होंने ओडिशा सरकार आौर पुलिस को घेरते हुए पूछा कि अभी तक फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान अभी भी लंबित हैं, लेकिन पुलिस और सरकार ने निष्कर्ष ही पेश कर दिया।

पीड़िता के पिता ने कहा- राजनीति न करें

मीडिया से बातचीत में पीड़िता के पिता कहा कि मैं किसी पर अंगुली नहीं उठाना चाहता। मेरी बेटी के लिए हर धर्म के लोगों ने दुआ की, लेकिन शायद मेरी बेटी मेरी किस्मत में ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम टूट चुके हैं। हमें राजनीति से दूर रखें। मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं अभी तक स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं कि मेरी बेटी हमेशा हमेशा के लिए मुझसे दूर चली गई है।

ओडिशा के पूर्व सीएम ने दुख जताया

उधर, ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने पीड़िता की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, यह जानकार बेहद दुख हुआ कि पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में आग लगाकर जलाई गई लड़की की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं लड़की के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं।

सीएम मोहन चरण माझी ने भी जताया दुख

ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम प्रयासों और एम्स दिलली के डॉक्टरों की टीम के दिन रात कोशिश के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने पीड़ित परिजनों के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

सहेली के घर जाते समय हुआ था हमला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना पुरी जिले के बायाबर गांव की है। यह नाबालिक लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। इस दौरान तीन लोगों ने उसकी राह रोकी और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लड़की 75 फीसदी झुलस गई थी, उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। लेकिन, कल यानी शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story