NSUT: एनएसयूटी में स्टार्टअप युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, आशीष सूद ने रखा सरकार का विजन

NSUT Delhi
X

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद मीडिया से बात करते हुए। 

नेताजी सुभाष यूनिर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार से दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव शुरू हो गया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने स्टार्टअप को लेकर दिल्ली सरकार विजन साझा किया।

नेताजी सुभाष यूनिर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार से दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव का आगाज हो गया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस स्टार्टअप युवा मोहत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने स्टार्टअप को लेकर दिल्ली सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में एक स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं, जहां दिल्ली का युवा केवल नौकरी की तलाश करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बने। यह सिर्फ कहने से नहीं होगा, इसके लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाना होगा, जहां सभी विश्वविद्यालय में हो रहे स्टार्टअप को एक-दूसरे को मदद करते हुए इकोसिस्टम के रूप में विकसित करें।

उन्होंने बताया कि हमारा दिल्ली में 5000 स्टार्टअप को स्पेस देने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव स्टार्टअप को प्रदर्शित करने, उद्यमियों को निवेशकों और मेंटर्स से जोड़ने का मंच उपलब्ध कराएगा। इस महोत्सव को स्टार्टअप पिचिंग और स्टार्टअप कंपीटिशन के लिए 750 से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं।

325 करोड़ का प्रावधान
सीएम रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली स्टार्टअप नीति 2025 के तहत 5 वर्षों में 325 करोड़ का प्रावधान किया है। वर्ष 2035 तक 5 हजार स्टार्टअप को सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार ने प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTTE) के माध्यम से द्वारका स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव का आयोजन किया है। आयोजन को लेकर न केवल स्टूडेंट्स बल्कि टीचर्स भी खासे उत्साहित हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story