Delhi Crime News: अस्पताल के मिनी ICU में एडमिट युवती से अन्य मरीज ने किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Charkhi Dadri Rape Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। खबर है कि अस्पताल में ही भर्ती एक अन्य मरीज ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Sexual Harassment in Delhi Hospital: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में 23 साल की लड़की से साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात युवती टॉयलेट जाने के लिए मिनी आईसीयू से बाहर निकली, तो एक अन्य मरीज उसे ओपीडी ब्लॉक की तरफ ले गया और वारदात को अंजाम दिया।

अस्पताल में मच गया हड़कंप

जब सोमवार सुबह स्टाफ ने लड़की को अस्त-व्यस्त हालत में देखा, तो पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद से युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि उन्हें पीड़िता शनिवार को सोनिया विहार इलाके में मिली थी। युवती की हालत ठीक नहीं थी, तो पुलिस ने उसको जेपीसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां के मिनी आईसीयू में युवती का इलाज किया जा रहा था।

पुलिस को कैसे मिली सूचना

न्यू उस्मानपुर थाने में सोमवार सुबह पुलिस को छेड़छाड़ की कॉल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंच गई, वहां पर लड़की अस्त-व्यस्त हालत में मिली। पुलिस की जांच के बाद सेक्सुअल असॉल्ट का पता चला। आरोपी की तलाश के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आरोपी की पहचान की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी कच्ची खजूरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती था और देर रात लड़की को अकेला देखकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story