Noida Murder: पिता की हत्या... फिर बगल में जाकर सो गया, नोएडा का कलयुगी बेटा गिरफ्तार

Noida Youth Arrested For Killing His Father
X

नोएडा में पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार।

Noida Murder: नोएडा के सर्फाबाद में एक युवक ने प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरा मामला...

Noida Murder: दिल्ली से सटे नोएडा से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नोएडा के सर्फाबाद में एक युवक ने अपने ही पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गौतम जोगी के रूप में की गई है। मामले से जुड़े जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपी उदय (19) अपने पिता गौतम के साथ शराब पी रहा था।

इसी दौरान शराब के पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान आरोपी ने अपने पिता पर ईंट से वार कर दिया और कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद देर रात पड़ोस के चाचा को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। हालांकि उसके चाचा और पड़ोसियों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया।

शव के पास रातभर सोया आरोपी

रविवार सुबह जब पड़ोसियों और परिजनों ने देखा कि कमरे से खून बह रहा था। वहीं, शव के पास आरोपी बेटा भी सो रहा था। परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद नोएडा सेक्टर-113 थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने ईंट बरामद की है, जो खून से सनी हुई थी।

बाप-बेटे पीते थे शराब

पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक और क्राइम टीमों को जांच के लिए बुलाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाप-बेटे को शराब की लत थी। वे दोनों अक्सर अक्सर शराब पीते थे और आपस में लड़ाई-झगड़े भी करते थे। शनिवार रात को भी उनके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई, जो भयानक वारदात में बदल गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story