नोएडा में दर्दनाक हादसा: अंगीठी से आग तापते समय कपड़ों में आग लगने से बुरी तरह झुलसी महिला, मौत

A woman died a tragic death in a fire in Noida
X

नोएडा में आग से जलकर महिला की दर्दनाक मौत

नोएडा के सेक्टर 39 थाने क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए अंगीठी पर ताप रही महिला के कपड़ों में आग लग गई,जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Noida Hindi News: भीषण ठंड के बीच नोएडा में एक बहुत ही दुखद हादसा हुआ है। अंगीठी से तापते समय एक महिला के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गईं और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की है। यह हादसा रविवार दोपहर को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की भूड़ा कॉलोनी में हुआ। यहां रहने वाली महिला राजेश शर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष, पति संजय शर्मा) घर में अंगीठी जलाकर ठंड से बचने के लिए ताप रही थीं।

ऊनी कपड़ों की वजह से गई जान

अंगीठी से अचानक एक चिंगारी निकली, जो सीधे उनके कपड़ों में लग गई। सर्दियों में पहने गए कपड़े (ज्यादातर ऊनी या सिंथेटिक) बहुत तेजी से आग पकड़ लेते हैं। आग इतनी तेज फैली कि महिला खुद को बचा नहीं पाईं और पूरी तरह झुलस गईं। परिजनों ने जल्दबाजी में आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पीड़िता को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग में बुरी तरह से झुलस जाने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

सेक्टर-39 थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. शुक्ल ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। महिला अंगीठी के पास बैठी थीं, तभी चिंगारी से कपड़ों में आग लग गई। पुलिस ने पूरी जानकारी दर्ज कर ली है और जांच कर रही है। यह घटना हमें सिखाती है कि ठंड में अंगीठी का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए। चिंगारी उड़कर कपड़ों में आग लगा सकती है। बंद कमरे में धुआं दम घुटने का खतरा भी बढ़ाता है। हमेशा हवादार जगह पर इस्तेमाल करें, कपड़ों से दूर रखें और बच्चों-बुजुर्गों की निगरानी करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story