Noida: फ्लैट-कार, कंपनी में शेयर...नोएडा की महिला ने कारोबारी से हड़पे 2 करोड़, FIR दर्ज

Noida Fraud News: दिल्ली से सटे नोएडा में कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर 2 करोड़ रुपये की ठगी की। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी गर्लफ्रेंड के खिलाफ सेक्टर-126 पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित कारोबारी ने आरोप लगाया कि महिला उसके साथ 12 साल तक रिलेशनशिप में रही और शादी के सपने दिखाए, लेकिन अब उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से तनाव में चला गया। कारोबारी का कहना है कि महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसकी कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी भी ले ली।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कारोबारी मोहित चौहान बिहार के रहने वाले हैं। वह रॉयल पीजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। मोहन चौहान का कहना है कि लगभग 15 साल पहले उनकी मुलाकात सेक्टर-79 निवासी क्षमा राय से हुई थी। पहले वो दोस्त बने और फिर करीब 3 साल बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
मोहन चौहान का कहना है कि क्षमा राय ने उसके प्रेम और विश्वास का फायदा उठाकर वित्तीय लाभ उठाए। प्रेम में पड़े चौहान ने अपनी कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी भी राय के नाम कर दी। पीड़ित कारोबारी का दावा है कि इस दौरान क्षमा राय ने उससे लग्जरी चीजों में पैसे खर्च कराया। राय ने कथित तौर पर नोएडा में एक फ्लैट बुक कराया, जिसका पेमेंट मोहन चौहान ने किया था। साथ ही चौहान ने राय को एक कार भी गिफ्ट की थी। इसके अलावा चौहान ने कथित तौर पर कई बार क्षमा राय को पैसे भी ट्रांसफर किए।
शादी का झांसा देकर ठगी
मोहन चौहान ने आरोप लगाया कि उनकी गर्लफ्रेंड क्षमा राय ने शादी का वादा किया और उसके नाम पर बार-बार पैसे ऐंठती रही। चौहान का दावा है कि क्षमा राय ने अभी तक उससे करीब 2 करोड़ रुपये लिए हैं। हालांकि अब वह शादी से मना कर रही है। इस मामले को लेकर मोहन ने स्थानीय पुलिस को भी शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। ऐसे में पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी क्षमा राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
