Noida Water Supply: नोएडा में 13 जून तक बंद रहेगी गंगाजल की सप्लाई, इन 10 सेक्टरों में रहेगी पानी की दिक्कत

There will be water supply problem in Noida till June 13
X

नोएडा में 13 जून तक रहेगी पानी सप्लाई की समस्या

Noida Water Supply: नोएडा में 13 जून तक कई सेक्टरों में पानी की समस्या रहेगी। इसकी वजह है कि सेक्टर-63 और 121 में पाइपलाइन नेटवर्क में लीकेज की मरम्मत की जा रही है। जिसके चलते गंगाजल की सप्लाई बंद की गई है।

Noida Water Supply: नोएडा में 13 जून तक गंगाजल का सप्लाई नहीं हो पाएगी, जिसकी वजह से कई सेक्टरों में पानी की समस्या होगी। नोएडा अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि सेक्टर-63 और 121 में पाइपलाइन नेटवर्क में लीकेज पाया गया है। इसके चलते पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है। 9 जून को पाइपलाइन की लीकेज के मरम्मत का काम शुरू किया गया, जो चार दिन यानी 13 जून तक किया जाएगा। नोएडा में ज्यादातर पानी की सप्लाई ऊपरी गंगा नहर से की जाती है।

बता दें कि पूरे शहर में गंगा नहर से 240 मिलियन लीटर पानी मिलता है, जो कि रोजाना की वाटर सप्लाई का कुल 60 फीसदी है। ऐसे में पाइपलाइन गंगाजल की सप्लाई बाधित होने से कई सेक्टरों में पानी आपूर्ति की समस्या रहेगी।

इन जगहों पर होगी पानी सप्लाई की दिक्कत
नोएडा में पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत की वजह से शहर के कई सेक्टरों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सेक्टर-19, 20, 22, 23, 25 और 27 में पानी सप्लाई कम दबाव में होगा। हालांकि यहां पर पूरी तरह से सप्लाई कट नहीं किया जाएगा। इन इलाकों में छोटे पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जाएगी।

इसके अलावा सेक्टर-71, 72, 88 और 122 समेत आसपास के सेक्टरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इन जगहों पर दूसरी वैकल्पिक पाइपलाइन से पानी भेजा जा रहा है, जिससे पानी निकलने की स्पीड कम है।

कहां पर हो रहा मरम्मत का काम?
जानकारी के मुताबिक, दो मुख्य पाइपलाइनों में लीकेज है। सेक्टर-63 में ग्रीन बेल्ट के पास 1,400 मिमी के एक पाइपलाइन में समस्या मिली है, जबकि दूसरा पाइपलाइन सेक्टर-121 में सर्विस रोड के नीचे 1,000 मिमी की है। इन पाइपलाइन को ठीक करने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए 9 जून से ही गंगा जल आपूर्ति बंद कर दी है। मरम्मत का काम 13 जून तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद फिर से पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story